दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

श्रद्धा हत्याकांड : साकेत कोर्ट ने आफताब अमीन की पुलिस रिमांड 4 दिन और बढ़ाई - Shraddha Murder Case

दिल्ली स्थित साकेत कोर्ट ने श्रद्धा हत्याकांड मामले (Shraddha Murder Case) में आरोपी आफताब की पुलिस रिमांड चार दिन के लिए बढ़ा दी है. इससे पहले को 5- 5 दिन के लिए दो बार पुलिस रिमांड में भेज चुकी है.

आफताब अमीन
आफताब अमीन

By

Published : Nov 22, 2022, 1:01 PM IST

नई दिल्ली :श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) मामले में साकेत कोर्ट ने मामले में आरोपी आफताब अमीन को चार और दिनों के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया है. इससे पहले को 5- 5 दिन के लिए दो बार पुलिस रिमांड में भेज चुकी है. हालांकि इन 10 दिनों में भी पुलिस को अब तक कोई पुख्ता साक्ष्य हाथ नहीं लगा है. पुलिस को आफताब के नारको टेस्ट की अनुमति मिल चुकी है. वहीं उसने पॉलीग्राफ टेस्ट (polygraph test) कराने की अनुमति कोर्ट से मांगी है. पुलिस को उम्मीद है कि नारको टेस्ट और पॉलीग्राफ टेस्ट के जरिए वह कुछ साक्ष्य बरामद कर सकेगी, जोकि आफताब को हत्यारा साबित करने में अहम कड़ी साबित होंगे.

साकेत स्थित मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में सुबह 10:00 बजे आफताब को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया. जहां पुलिस ने रिमांड की मांग की, जिस पर कोर्ट ने चार दिनों की अतिरिक्त रिमांड स्वीकार कर लिया. वहीं, आफताब की तरफ से पेश हुए लीगल एड काउंसल ने पुलिस रिमांड का विरोध किया. बता दें कि पुलिस मंगलवार को आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट करा सकते हैं. इस मामले में पुलिस को आफताब के बताए कुछ जगहों से शरीर के अवशेषों के अलावा अन्य कुछ भी सुबूत नहीं मिले हैं.

ये भी पढ़ें :सच उगलवाने के लिए आफताब का पॉलिग्राफ टेस्ट कराना चाहती है दिल्ली पुलिस, कोर्ट से मांगी अनुमति

जानकारी के अनुसार मई महीने में श्रद्धा की हत्या के बाद से आफताब ने कुल 4 सिम बदले हैं. जो सिम इस्तेमाल कर रहा था, उसके अतिरिक्त उसने तीन अन्य सिम को भी उस मोबाइल फोन में इस्तेमाल किया. हालांकि आरोपी ने अपने फोन और लैपटॉप को कई बार डाटा डिलीट किया है. इसके बावजूद दिल्ली पुलिस को कुछ डाटा रिकवर करने में सफलता हासिल हुई है. उम्मीद है कि इस डाटा से पुलिस को इस हत्याकांड के मामले में कोई मदद मिल सकेगी.

ये भी पढ़ें :टिकट बेचने के आरोप में AAP विधायक गुलाब सिंह की उनकी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने की जमकर पिटाई, Video Viral

ABOUT THE AUTHOR

...view details