असम (तेजपुर) : असम के 36 जिलों में से 28 जिलों से सशस्त्र बल विशेष शक्तियां अधिनियम (AFSPA) को वापस ले लिया गया है. इस संबंध में असम के डीजीपी जीपी सिंह (DGP of Assam GP Singh) ने एक ट्वीट कर कहा है कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार को देखते हुए 28 जिलों से अफस्पा को वापस ले लिया गया है. उन्होंने कहा कि सीएम हिमंत बिस्वा सरमा (CM Himanta Biswa Sarma) की देखरेख में और लोगों के समर्थन से असम पुलिस ने ने पारदर्शी और कुशल रोजगार के साथ-साथ बेहतर प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण करने में सक्षम रही है.
उन्होंने कहा कि असम में कानून व्यवस्था में सुधार के चलते फील्ड ड्यूटी में केंद्रीय अर्ध सैनिक बल की तैनाती कुछ साल पहले की 210 कंपनियों से घटाकर 73 कंपनियों तक ले आए हैं. हमने इसके लिए कदम उठाए हैं.