गुवाहाटी :असम सरकार ने सशस्त्र बल (विशेषाधिकार) कानून (आफस्पा) के तहत 28 अगस्त से राज्य के 'अशांत क्षेत्र' के दर्जे को अगले छह महीने के लिए फिर बढ़ा दिया है. आधिकारिक बयान में शनिवार को इसकी जानकारी दी गई.
असम में नवंबर 1990 में लागू किया गया था और उसके बाद से राज्य सरकार द्वारा समीक्षा किए जाने के बाद प्रत्येक छह महीने पर इसे बढ़ा दिया जाता है. राज्य सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'असम सरकार ने सशस्त्र बल (विशेषाधिकार) कानून, 1958 की धारा 3 के तहत प्राप्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए 28 अगस्त, 2021 से अगले छह महीने तक पूरे असम प्रदेश 'अशांत क्षेत्र' घोषित किया है, जब तक कि इसे इससे पहले वापस नहीं लिया जाता.'
इस बयान में आफस्पा के विस्तार का कोई कारण नहीं बताया गया है. पूर्वोत्तर में असम के अलावा, नगालैंड, मणिपुर (इंफाल नगर परिषद के इलाके को छोड़ कर), अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग, लांगडिंग एवं तिरप जिलों तथा असम से सीमा से लगने वाले अरुणाचल प्रदेश के आठ पुलिस थाना क्षेत्र में आफस्पा प्रभावी है.