चंडीगढ़ : एनआईए ने एक बड़े घटनाक्रम के तहत पंजाबी गायक सिद्धू सिंह मूसेवाला (Punjabi singer Sidhu Moosewala) की सहयोगी पंजाबी सिंगर अफसाना खान (Afsana Khan) से कथित तौर पर पूछताछ की थी. इस पूछताछ के बाद अफसाना खान ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता से मुलाकात की है. जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं. आपको बता दें कि अफसाना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता के साथ मुलाकात की तस्वीरें शेयर की हैं.
गौरतलब है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में अफसाना खान से पूछताछ की थी. हाल ही में एनआईए ने कई गैंगस्टरों के ठिकानों पर देशभर में छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान, एजेंसी को पंजाबी पॉप इंडस्ट्री से जुड़े कुछ लिंक मिले, जिसके बाद कुछ लोगों को एनआईए द्वारा समन जारी किया गया. एनआईए ने मंगलवार को अफसाना खान से पूछताछ की थी.
सूत्रों ने दावा किया कि छापेमारी के दौरान उन्हें कुछ ऐसे सबूत मिले, जिसके चलते खान से पूछताछ जरूरी थी. सूत्रों ने यह भी कहा कि खान को एनआईए के मुख्यालय स्थित लोधी कॉलोनी में बुलाया गया था. गैंगस्टर-आतंकवादी साठगांठ के संबंध में उससे पांच घंटे से अधिक समय तक वहां पूछताछ की गई.
खान को मूसेवाला और भांबिया गैंग का काफी करीबी बताया जाता था. मूसेवाला ने खान को जान से मारने की धमकियों के बारे में भी बताया था. विक्की मिड्दुखेड़ा की मौत का बदला लेने के लिए लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने कथित तौर पर मूसेवाला की हत्या कर दी. लेकिन मूसेवाला की हत्या करने से पहले पंजाबी पॉप इंडस्ट्री के कई लोगों को धमकाया गया और कुछ पर हमला भी किया गया.