जयपुर :डीआरआई राजस्थान यानी खुफिया राजस्व निदेशालय की टीम ने जयपुर एयरपोर्ट पर ड्रग तस्कर महिला को हिरासत (DRI detained drug smuggler at Jaipur airport) में लिया है.
अफ्रीकन महिला प्राइवेट पार्ट में ड्रग के कैप्सूल छुपा कर लाई थी. सवाई मानसिंह अस्पताल में महिला के प्राइवेट पार्ट से ड्रग के कैप्सूल बाहर निकाले जा रहे हैं. बताया जाता है कि उसने 70 से 80 कैप्सूल प्राइवेट पार्ट में छिपा रखे थे. इसकी संभावित बाजार कीमत 10 करोड़ है.
जानकारी के मुताबिक, महिला शारजाह से जयपुर आई थी. जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने जांच पड़ताल की. संदिग्ध लगने पर महिला की तलाशी ली गई, लेकिन कुछ नहीं मिला. इसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर डीआरआई की टीम ने महिला को हिरासत में लिया और सवाई मानसिंह अस्पताल भिजवाया. यहां डीआरआई ने महिला की बॉडी को स्कैन करवाया तो उसके अंदर ड्रग होने की आशंका हुई. डॉक्टर्स की टीम ने महिला के प्राइवेट पार्ट से ड्रग के कैप्सूल निकालने की प्रक्रिया शुरू की.