रामनगर : उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने गुरुवार को कहा कि कॉर्बेट पार्क में अफ्रीकी सफेद टाइगर लाए जा सकते हैं. इसके लिए विभाग को तैयारी करनी होगी. सतपाल महाराज ने कहा कि उन्होंने सफेद टाइगर को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है.
रामनगर पहुंचे कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि कॉर्बेट नेशनल पार्क को और भी विकसित करने की जरूरत है. इसी क्रम में उन्होंने कहा कि यहां पर अफ्रीका से सफेद टाइगर लाकर छोड़ा जा सकता है. यहां के जंगल अफ्रीकी जानवरों के लिए मुफीद हैं. इसको लेकर यहां पर जंगल में थोड़े बहुत बदलाव करने होंगे. इसके बाद अफ्रीकी जानवर यहां पर रह सकते हैं.
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का बयान सतपाल महाराज ने कहा कि इसको लेकर उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सफेद बाघ देने का आग्रह किया है. कैबिनेट मंत्री ने उत्तराखंड में इलेक्ट्रिक वाहन भी लाए जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि हम कॉर्बेट पार्क के आस-पास और भी पर्यटक स्थल बना रहे हैं. जिसमें इलेक्ट्रिक वाहन चलाए जाएंगे. इससे पर्यटक एक तो शांति पूर्वक वन्यजीवों को देख पाएंगे, दूसरा ईंधन का खर्चा भी बचेगा. साथ ही इससे प्रदूषण भी नहीं होगा.
पढ़ें- जानें पारंपरिक खेल जल्लीकट्टू क्यों है तमिलनाडु के लोगों का 'गौरव'
वहीं, ईटीवी भारत से बातचीत में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि हम लगातार सफारी पार्क के लिए प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी कई योजनाएं कॉर्बेट पार्क को लेकर हैं, जिनके लिए हम प्रयासरत हैं.