आइजोल : मिजोरम में हाल के दिनों में हुई सूअरों की मौत का कारण सामने आ गया है. राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान (एनआईएचएसएडी) भोपाल की रिपोर्ट के मुताबिक मौत अफ्रीकन स्वाइन फ्लू (एएसएफ) की वजह से हुई है.
इसकी पुष्टि मिजोरम पशुपालन और पशु चिकित्सा विभाग ने की है.
सूअरों की मौत का पहला मामला 21 मार्च को लुंग्सेन गांव में सामने आया था.
पढ़ें- अच्छी फिटिंग वाले दो मास्क सबसे अच्छा विकल्प
मिजोरम पशुपालन और पशु चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट में कहा गया था कि 65 सूअरों की मौत 19 अप्रैल को हुई थी. कुल मिलाकर एएसएफ की वजह से 920 सूअरों की जान जा चुकी है.