बेंगलुरु:बेंगलुरु में मंकीपॉक्स के लक्षणों वाले एक व्यक्ति का पता चला है. इस बारे में स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि एक अफ्रीकी देश के आदमी में इसके लक्षण पाए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि उस व्यक्ति को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है,यहां मरीज की निगरानी की जा रही है.
अधिकारियों ने बताया कि यह मरीज 4 जुलाई को अफ्रीका महाद्वीप के इथोपिया से बेंगलुरु आया है. वह एक निजी अस्पताल में किडनी प्रत्यारोपण के लिए यहां आया था. फिलहाल मरीज का सैंपल जांच के लिए पुणे में एनआईवी (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी) भेजा गया है. मरीज के शरीर के कुछ हिस्सों में त्वचा में खुजली और छोटे-छोटे छाले मिले हैं.