हैदराबाद : इस्लामाबाद में अफगानिस्तान के मुद्दे पर पाकिस्तान द्वारा 'ट्रोइका प्लस' की बैठक आयोजित करने के बाद भारत ने इस मोर्चे पर नई पहल की. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की अगुआई में नई दिल्ली ने क्षेत्रीय सुरक्षा डायलॉग के जरिए समानांतर कदम उठाया. दरअसल, तालिबान के सत्ता में आने के बाद अफगानिस्तान के जितने भी पड़ोसी देश हैं, इन देशों की सुरक्षा व्यवस्था कहीं न कहीं प्रभावित अवश्य हुई है.
रूस और ईरान के साथ-साथ मध्य एशियाई देशों के पांच देशों ने भारत की अगुआई में हुई बैठक में हिस्सा लिया. चीन और पाकिस्तान ने इस बैठक से दूरी बना ली. बैठक में भाग लेने वाले सभी देश इस बात पर सहमत दिखे कि अफगानिस्तान के नागरिकों की सही मदद तभी हो सकती है, जब वहां पर एक सर्वसमावेशी सरकार का गठन हो. सभी देश साझा सुरक्षा नीति पर भी चर्चा को लेकर एक राय पर सहमत दिखे.
पाकिस्तान ने जहां अपने देश में हुई बैठक में तालिबान सरकार को मजबूत करने पर बल दिया, वहीं भारत ने पूरे क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था के सामने उभरी नई चुनौती पर एक साथ विचार करने को लेकर सहमति बनाई. पाकिस्तान मुख्य रूप से तालिबान को वित्तीय मदद पहुंचाना चाहता है. पाकिस्तान ने कहा कि अगर तालिबान को वित्तीय मदद नहीं मिली, तो अफगान नागरिकों के सामने मानवीय संकट खड़ा हो सकता है. इस बीच खबर है कि इमरान सरकार ने अफगानिस्तान के तालिबानी नेतृत्व की मदद से तहरीक ए तालिबान (टीटीपी) के साथ शांति समझौता कर लिया है. इस खबर के सामने आने के बाद पाकिस्तानी सिविल सोसाइटी ने नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि टीटीपी पाकिस्तान में आतंकी गतिविधि फैलाने का दोषी रहा है. उन्हें किसी भी तरीके से माफी नहीं दी जानी चाहिए. यहां तक कि पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और सुप्रीम कोर्ट के एक जज ने टीटीपी आतंकियों को माफी दिए जाने को सही नहीं ठहराया है. टीटीपी ने ही पेशावर में स्कूली बच्चों पर हमला किया था. टीटीपी मुख्य रूप से पाकिस्तान के फाटा क्षेत्र से ऑपरेट करता है. उनके नेता अफगानिस्तान के तालिबानी साथियों से प्रभावित रहते हैं. अफगान तालिबान के साथ डील का मतलब होगा- पाक के सीमाई इलाके में अफगानी तालिबान का हस्तक्षेप बढ़ना. इमरान खान यही चाहते हैं, क्योंकि फ्रंटियर इलाके में इमरान के खिलाफ गुस्से को अफगानी तालिबान ही ठंडा करने में मदद कर सकता है.
नई दिल्ली और इस्लामाबाद, दोनों जगहों पर हुई बैठक को लेकर हलचल तेज है. एक तालिबान का समर्थन कर रहा है, तो दूसरा विरोध. पाकिस्तान टीटीपी और अफगानिस्तान के तालिबान को अपनी सेना का ही एक 'एक्सटेंडेट' हिस्सा बनाना चाहता है, जिसे औपचारिक वैधता तो नहीं मिलेगी, लेकिन पाक अपनी सुविधानुसार इसका इस्तेमाल जरूर करता रहेगा. दरअसल, पाकिस्तान क्या चाहता है. लशकर ए तैयबा, जैश ए मोहम्मद, हरकत उल अंसार जैसे आतंकी संगठन पीओके में सक्रिय हैं, लेकिन ये सारे संगठन पाकिस्तान के खिलाफ काम नहीं करते हैं. इसी तरह टीटीपी भी एक आतंकी संगठन है. लेकिन यह पाकिस्तान में भी आतंकी गतिविधि जारी रखता है. इसलिए पाकिस्तान टीटीपी पर दबाव डालकर बदलाव करना चाहता है. वह इसे भी लशकर जैसा ही बनाना चाहता है. आतंकी संस्थाओं का समर्थन करने की वजह से पाकिस्तान अभी तक एफएटीएफए की ग्रे लिस्ट में बना हुआ है. पर, अब पाकिस्तान बदलने का स्वांग रच रहा है. ट्रोइका प्लस की बैठक में अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी और अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि थॉमस वेस्ट ने हिस्सा लिया. इसका विशेष महत्व है. थॉमस खलीलजाद जलमय की जगह आए हैं. जलमय ने ही तालिबान और अमेरिका के बीच दोहा में शांति डील करवाई थी. इसलिए आने वाले समय में थॉमस काफी अहम भूमिका निभाएंगे.