काबुल:अफगानिस्तान ने 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए अपनी फाइनल टीम का एलान कर दिया है. 15 सदस्यीय टीम की कमान मोहम्मद नबी के हाथों में दी गई है.
बता दें, अफगानिस्तान ने ट्विटर पर अपनी टीम की घोषणा की. अफगानिस्तान ने इससे पहले 18 सदस्यीय टीम का चयन किया था. साथ ही दो रिजर्व खिलाड़ियों को भी टीम में चुना गया था. टीम में पहले चुने गए पांच खिलाड़यों को 15 सदस्यीय टीम अंतिम टीम से बाहर कर दिया गया है और पहले रिजर्व लिस्ट में शामिल बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फरीद अहमद को मुख्य टीम में शामिल किया गया है.
अफगानिस्तान की टीम कप्तान मोहम्मद नबी के नेतृत्व में उतरेगी. अफगानिस्तान अपने अभियान की शुरुआत 25 अक्टूबर को पहले राउंड की ग्रुप बी के विनर्स के साथ मुकाबले से करेगा. अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड, भारत और पाकिस्तान तथा क्वालीफाईंग पूल की दो टीमों के साथ ग्रुप-2 में है.
यह भी पढ़ें:T-20 World Cup: बीसीसीआई के पास टीम में बदलाव करने के लिए पांच दिन का समय बचा