नई दिल्ली:अफगानिस्तान में तालिबान विद्रोहियों द्वारा की गई हत्याओं और अत्याचारों की खबरों के बीच, एमनेस्टी इंटरनेशनल ने शुक्रवार को कहा कि तालिबान लड़ाकों ने पिछले महीने अफगानिस्तान के गजनी प्रांत (Ghazni province) पर नियंत्रण करने के बाद हजरा जाति नौ जातीय पुरुषों (ethnic Hazara men) की हत्या कर दी.
अधिकार समूह ने कहा कि अफगानिस्तान में उसके शोधकर्ताओं ने चश्मदीदों से बात की, जिन्होंने 4-6 जुलाई के बीच मलिस्तान (Malistan) जिले के मुंडारख्त गांव में हुई हत्याओं का दुखद ब्यौरा दिया.
तीन को प्रातड़ित कर मारा गया इसमें कहा गया है कि छह लोगों को गोली मार दी गई और तीन को प्रताड़ित किया गया. एक व्यक्ति का उसके दुपट्टे से गला घोंट दिया गया और उसकी बांह की मांसपेशियां काट दी गई थीं.
अल्पसंख्यकों को विशेष खतरा
एमनेस्टी इंटरनेशनल (Amnesty International) के प्रमुख, एग्नेस कैलामार्ड (Agnes Callamard) ने कहा, 'जिस निर्मम तरीके से ये हत्याएं की गईं वह तालिबान की क्रूरता की याद दिलाती हैं. साथ ही ये भयावह संकेत है कि तालिबान शासन क्या कर सकता है.'
उन्होंने कहा कि जिस तरह से ये हत्याएं की गई हैं यह इस बात का सबूत हैं कि अफगानिस्तान में तालिबान शासन के तहत जातीय और धार्मिक अल्पसंख्यकों को विशेष खतरा है. इसके अलावा कैलामार्ड ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) से एक आपातकालीन प्रस्ताव लाने का आग्रह किया जिसमें मांग की गई कि तालिबान अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून का सम्मान करें, और सभी अफगानों की सुरक्षा सुनिश्चित करें, चाहे वह किसी भी जातीय पृष्ठभूमि के हों और उनकी धर्मिक आस्था कुछ भी हो.