हैदराबाद :आतंकी संगठन तालिबान का अफगानिस्तान पर कब्जा हो चुका है. देश में हालात बेहद खराब हो चुके हैं, जिसका असर क्रिकेट बोर्ड पर भी दिखने लगा है. भले ही अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Afghanistan Cricket Board) के सीईओ हामिद शिनवारी (Hamid Shinwari) कह चुके हैं कि तालिबान क्रिकेट को पसंद करता है और इस खेल को नुकसान नहीं पहुंचेगा, लेकिन सोशल मीडिया पर दो तस्वीर वायरल हो रही है, उससे बोर्ड के दावों पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व मीडिया मैनेजर इब्राहिम मोमंद ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें बंदूकधारी तालिबानी एक हॉल में बैठे दिख रहे हैं. उनके साथ अफगानिस्तान के पूर्व गेंदबाज अब्दुल्लाह मजारी भी दिख रहे हैं. इब्राहिम के मुताबिक यह लड़ाके क्रिकेट बोर्ड के हेड ऑफिस में हैं. मजारी ने अफगानिस्तान के लिए 2 वनडे मैच खेले थे.