चंडीगढ़ : अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान (Taliban) का कब्जा हो चुका है. वहां से लोग जान बचाकर इधर-उधर भाग रहे हैं.
वहीं भारत में रह रहे अफगानी लोगों और छात्रों (Afghani students in Chandigarh) को अपने परिवारों की चिंता सता रही है, क्योंकि कई लोगों की अपने परिजनों से फोन पर भी बात नहीं हो पा रही है. वहीं जिनकी बात हुई है उनके परिजनों ने बताया कि फिलहाल अफगानिस्तान में हालात बेहद खराब हैं.
वीजा एक्सटेंड करने की मांग
ऐसे में चंडीगढ़ में रह रहे अफगानी छात्रों के सामने कई तरह के संकट खड़े हो गए हैं. ईटीवी भारत से हुई बातचीत में एक अफगानी छात्र मुनीर काकर ने बताया कि वो पंजाब यूनिवर्सिटी (Afghani students in Punjab University) में पढ़ाई करता है. अफगानिस्तान में जो हालात हुए हैं उसकी वजह से वो न तो पढ़ाई कर पा रहा है और न ही चैन से सो पा रहा है. उन्हें अपने परिवार की चिंता सता रही है.
चंडीगढ़ में रह रहे अफगानी छात्रों का हाल मुनीर ने बताया कि चंडीगढ़ में अफगानिस्तान के करीब 350 से 400 छात्र रहते हैं और उनमें से कई छात्र ऐसे हैं जिनका वीजा खत्म होने वाला है. लेकिन उन्हें अभी तक एंबेसी से ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है जिससे उनके वीजा की अवधि बढ़ाई जा सके. इसलिए उन्होंने भारत सरकार से मदद करने की अपील की है.
अफगानी छात्रों के पास नहीं बचे पैसे
अफगानी छात्रा परवाना ने कहा कि इस मुसीबत के समय में भारत सरकार से अपील करना चाहती है कि सरकार अफगानिस्तान के लोगों की मदद करने के लिए आगे आए. परवाना ने बताया कि चंडीगढ़ में ऐसे करीब 200 छात्र हैं, जो पढ़ाई के साथ-साथ नौकरी कर रहे हैं. लेकिन अब उनके पैसे खत्म हो गए हैं और वो चाह कर भी अफगानिस्तान से पैसे नहीं मंगवा सकते. उन्हाेंने अपील की कि भारत सरकार को ऐसे छात्रों की मदद करे.
भारत सरकार से आर्थिक मदद की मांग
पंजाब यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे एक और छात्र नजर अली ने तालिबान की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि ये इन लोगों ने अफगानिस्तान में मोबाईल टॉवर, बिजली और बैंक सब चीज तहस नहस कर दी है. जिसकी वजह से हम अपने परिजनों से बात तक नहीं कर पा रहे हैं. अली ने कहा कि मौजूदा हालात में वो अफगानिस्तान नहीं जा सकते और चंडीगढ़ में जो छात्र रह रहे हैं, उनके पास पैसे खत्म हो चुके हैं. अब अफगानी छात्रों के सामने रहने, खाने पीने जैसी समस्याएं खड़ी हो रही है.
इसे भी पढ़ें :तालिबान ने 'आम माफी' का ऐलान किया, सरकार में शामिल होने की महिलाओं से अपील
अली ने कहा कि उनके माता-पिता उन्हें पैसे नहीं भेज सकते क्योंकि अफगानिस्तान में बैंक बंद हो चुके हैं. पैसे भेजने का कोई जरिया नहीं बचा है इसलिए भारत सरकार छात्रों की मदद करें. ताकि हालात सामान्य होने तक वो यहां पर ठीक से रह सकें.