दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अफगान स्थित संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय पर आतंकी हमले की अफगानिस्तान विदेश मंत्रालय ने की कड़े शब्दों में निंदा - afghanistan

अफगानिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से तालिबान को युद्ध अपराध के लिए जवाबदेह ठहराने का आह्वान किया है. साथ ही संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन पर हुए आतंकी हमले कि अफगानिस्तान विदेश मंत्रालय ने कड़े शब्दों में निंदा की है.

अफगानिस्तान
अफगानिस्तान

By

Published : Jul 31, 2021, 10:22 PM IST

नई दिल्ली : अफगानिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से तालिबान को युद्ध अपराध के लिए जवाबदेह ठहराने का आह्वान किया है. साथ ही पश्चिमी प्रांत हेरात की राजधानी में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन पर हुए आतंकी हमले कि अफगानिस्तान विदेश मंत्रालय ने कड़े शब्दों में निंदा की है. इस संबंध में विदेश मंत्रालय ने कहा है कि तालिबान के इस तरह के हमलों से खतरनाक परिणाम सामने आए हैं.

ये भी पढ़ें -अफगानिस्तान में अपने मददगारों के लिए आगे आया अमेरिका, 200 लोगों को सुरक्षित निकाला

उसका कहना है कि तालिबान द्वारा ऐसी आपराधिक गतिविधियां अफगानिस्तान में अंतरराष्ट्रीय संगठनों की उपस्थिति और उनकी गतिविधियों को गंभीर रूप से खतरे में डाल सकती हैं.

विदेश मंत्रालय ने कहा कि देश में तालिबान इस समय, मानवाधिकारों और अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानूनों का व्यापक उल्लंघन, जिसमें नागरिकों की मनमानी हत्या, कैदियों की हत्या, न्यायेतर हत्याएं, महिलाओं को सार्वजनिक रूप से कोड़े मारना और बुनियादी ढांचे को नष्ट करना और संयुक्त राष्ट्र पर हमला कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details