नई दिल्ली : अफगानिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से तालिबान को युद्ध अपराध के लिए जवाबदेह ठहराने का आह्वान किया है. साथ ही पश्चिमी प्रांत हेरात की राजधानी में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन पर हुए आतंकी हमले कि अफगानिस्तान विदेश मंत्रालय ने कड़े शब्दों में निंदा की है. इस संबंध में विदेश मंत्रालय ने कहा है कि तालिबान के इस तरह के हमलों से खतरनाक परिणाम सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें -अफगानिस्तान में अपने मददगारों के लिए आगे आया अमेरिका, 200 लोगों को सुरक्षित निकाला