नई दिल्ली : अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मोहम्मद हनीफ अतमार भारत दौरे पर सोमवार को नई दिल्ली पहुंचे. मोहम्मद हनीफ तीन दिवसीय भारत दौरे पर आए हैं. इस दौरान वह इंट्रा-अफगान शांति वार्ता के घटनाक्रम पर चर्चा करेंगे.
अतमार का मंगलवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ सघन वार्ता करने का कार्यक्रम है. उस दौरान अफगान शांति प्रक्रिया और विविध क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को और बढ़ाने के तौर-तरीकों पर प्रमुखता से चर्चा होने की संभावना है.
भारत की उनकी इस यात्रा से कुछ दिन पहले रूस ने मॉस्को में अफगान सरकार और तालिबान के बीच एक सम्मेलन की मेजबानी की थी और इस युद्ध प्रभावित देश में संघर्ष-विराम के लिए दबाव बनाया था.
अतमार ने ट्वीट किया, '(मैं) तीन दिन की कामकाजी यात्रा के लिए सुंदर और ऐतिहासिक शहर दिल्ली पहुंचा.'