दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शांतिपूर्ण, संप्रभु और स्थिर अफगानिस्तान के लिए प्रतिबद्ध है भारत : जयशंकर

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मोहम्मद हनीफ अतमार की भारत यात्रा का आज अंतिम दिन था. इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दोनों के मुलाकात को शांतिपूर्ण बताया और स्थिर अफगानिस्तान के लिए भारत की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता व्यक्त की.

india afghanistan
india afghanistan

By

Published : Mar 24, 2021, 9:37 PM IST

नई दिल्ली : इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मोहम्मद हनीफ अतमार की भारत यात्रा आज समाप्त हो गई है. वे 22- 24 मार्च को भारत के दौरे पर नई दिल्ली आए थे.

इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने अफगान समकक्ष मोहम्मद हनीफ अतमार के साथ बातचीत में एक ऐसे शांतिपूर्ण, संप्रभु और स्थिर अफगानिस्तान के लिए भारत की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता व्यक्त की, जहां लोकतांत्रिक संवैधानिक ढांचे में सभी तबकों के अधिकारों की रक्षा हो.

विदेश मंत्रालय ने कहा कि जयशंकर ने यह प्रतिबद्धता सोमवार को अतमार के साथ अपनी गहन चर्चा के दौरान व्यक्त की.

यात्रा के दौरान अफगान शांति प्रक्रिया और व्यापार, निवेश तथा रक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के तौर-तरीकों पर चर्चा हुई.

विदेश मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा, विदेश मंत्री ने रेखांकित किया कि क्षेत्र एवं विश्व में शांति, सुरक्षा और समृद्धि के लिए अफगानिस्तान में स्थायी शांति महत्वपूर्ण है. जयशंकर ने एक सफल अफगान शांति प्रक्रिया के लिए समग्र एवं स्थायी संघर्षविराम के महत्व पर जोर दिया.

पढ़ें :-अफगान विदेश मंत्री मोहम्मद हनीफ से एस जयशंकर की मुलाकात

विदेश मंत्रालय ने कहा, विदेश मंत्री ने एक ऐसे शांतिपूर्ण, संप्रभु, स्थिर एवं समावेशी अफगानिस्तान के लिए भारत की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता के बारे में अफगानिस्तान के विदेश मंत्री को पुन: आश्वस्त किया, जहां लोकतांत्रिक संवैधानिक ढांचे में समाज के सभी तबकों के अधिकारों की रक्षा हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details