काबुल:काबुल के हामिद करजई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से दोहा के लिए रवाना होने वाले अमेरिकी सैन्य विमान से चिपके रहने के कारण मारे गए लोगों में एक 19 साल का अफगान फुटबॉलर जकी अनवारी भी शामिल था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान के दोहा में उतरने पर अफगान फुटबॉलर के अवशेष विमान के व्हील वेल में मिले थे.
फ्रांस24 डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अनवारी उन लोगों में से एक था, जिन्होंने अफगानिस्तान छोड़ने की बेताबी में रनवे पर पहुंच गया था और फिर अमेरिकी सैन्य विमान के डैनों पर सवार हो गए थे.
यह भी पढ़ें:देश को उड़न परी PT उषा देने वाले कोच O M नांबियार का निधन, साल 2021 में मिला था पद्मश्री पुरस्कार
रिपोर्ट में कहा गया है कि जकी हाई स्कूल का छात्र था और देश की राष्ट्रीय जूनियर फुटबॉल टीम का सदस्य था. डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की एक रिपोर्ट के अनुसार, जकी अमेरिकी इवैकुएशन विमान के लैंडिंग गियर में फंस गया था.
यह भी पढ़ें:बदले प्रारूप के साथ 5 जनवरी से शुरू होगी रणजी ट्रॉफी
रिपोर्ट में दावा किया गया है, कतर पहुंचने पर अनवारी के अवशेष अमेरिकी सी-17 ट्रांसपोर्ट जेट के व्हील वेल में पाए गए थे. उनकी फुटबॉल टीम खोरोसान लायंस ने बताया कि वह यूएस सी-17 ट्रांसपोर्ट के किनारे से चिपके हुए किशोरों में शामिल थे.
बता दें, बीते दिनों सोमवार को ऐसी तस्वीरें सामने आईं, जिसमें हजारों लोग एक अमेरिकी वायुसेना के जहाज के साथ-साथ रनवे पर भाग रहे थे. कुछ लोग इस पर लटकने की कोशिश भी कर रहे थे. अफगानिस्तान के शारीरिक शिक्षा और खेल महानिदेशालय ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए अनवारी के मौत की पुष्टि की थी.
यह भी पढ़ें:सलाम मारिया...8 साल के बच्चे की सर्जरी के लिए बेचा टोक्यो ओलंपिक में मिला सिल्वर मेडल
उसके बाद जो तस्वीरें आईं, वह और भयावह थीं. प्लेन से लोगों के गिरने की तस्वीरें. जहाज ऊपर चढ़ा तो बाहर लटके लोग गिरने लगे. यूएस वायुसेना ने इस बात की भी पुष्टि किया कि जब वह कतर में उतरा तो लैंडिंग गियर में मानव अवशेष मिले.
यह भी पढ़ें:घरेलू टी-20 लीग की सितंबर में मेजबानी करेगा अफगानिस्तान
फुटबॉलर अनवारी के सपने अधूरे रह गए. 19 साल का वह लड़का बड़ा खिलाड़ी बन सकता था. उसके चेहरे को देखिए एक मासूमियत नजर आती है, एक जज्बा नजर आता है. कुछ करने की चाह नजर आती है. शायद इसी वजह से वह अफगानिस्तान से निकलना चाहता था. डर और खौफ का आलम यह कि जहाज के अंदर नहीं जा पाया तो बाहर लटकने को मजबूर हो गया. जानता तो होगा कि यह खतरनाक है. लेकिन शायद उसे उस मुल्क में रहना ज्यादा खतरनाक लग रहा था.