नई दिल्ली:अफगानिस्तान पर तालिबान ने कब्जा कर लिया है जिसके बाद वहां के लोग परेशान नजर आ रहे हैं. वहीं जो लोग अफगानिस्तान से बाहर रिफ्यूजी के रूप में भारत में रह रहे हैं. वे लोग भी चिंतित नजर आ रहे हैं. इस कड़ी में भारत के दिल्ली में रहने वाले अफगानिस्तान के रिफ्यूजी बुधवार को जंगपुरा इलाके में एकत्रित हुए. इस दौरान अफगानी बच्चों ने नाटक के जरिए तालिबान के क्रूरता को दर्शाया.
तालिबानी बच्चों ने जहां अफगानिस्तान के झंडे को लेकर प्रदर्शन किया. वहीं नाटक के जरिए अफगानिस्तान में तालिबान की क्रूरता को दर्शाया. दरअसल इस नाटक के जरिए यह दिखाया गया कि किस तरीके से तालिबान मासूम लोगों पर हमला करता है. वहीं इस दौरान अफगानी मूल के लोगों ने अफगानिस्तान का झंडा भी दिखाया.