नई दिल्ली : अफगानिस्तान में तालिबान के बढ़ते आक्रामक रुख के बीच देश के सेना प्रमुख जनरल वली मोहम्मद अहमदजई ने इस सप्ताह प्रस्तावित अपनी भारत यात्रा रद्द कर दी है. अफगानिस्तान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.
अफगानिस्तान से विदेशी बलों की वापसी के बाद तालिबान के आक्रामक रुख अपनाने की पृष्ठभूमि में द्विपक्षीय सैन्य संबंधों को गहरा करने के तरीकों पर विचार विमर्श के लिए जनरल अहमदजई का मंगलवार को तीन दिवसीय दौरे पर भारत आने का कार्यक्रम था. भारत में अफगानिस्तान दूतावास के एक अधिकारी ने बताया, युद्ध की तीव्रता और तालिबान की बढ़ती हिंसा एवं आक्रामक रुख के कारण हमारे सेना प्रमुख ने अपनी यात्रा टाल दी है.
अन्य अधिकारी ने बताया कि यात्रा बाद के चरण में होगी. जनरल अहमदजई अपने समकक्ष जनरल एमएम नरवणे और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सहित शीर्ष भारतीय सैन्य अधिकारियों के साथ व्यापक बातचीत करने वाले थे. अमेरिका ने एक मई से अफगानिस्तान से अपने सैनिकों की वापसी शुरू कर दी है. इसके बाद देश भर में अपने प्रभाव का विस्तार करने के लिए तालिबान ने व्यापक हिंसा का सहारा ले लिया है . इसी के मद्देनजर अफगानिस्तान अपने सुरक्षा बलों को मजबूत करने के इरादे से समर्थन मांगने के लिए अपने प्रमुख सहयोगियों तक पहुंच रहा है.