नई दिल्ली : एयरो शो (Aero India Show) के जरिए भारत रक्षा निर्यात को किस तरह से मजबूत कर सकता है, उसके लिए यह बहुत बड़ा मौका है. भारत ने इसी नजरिए से इस शो की तैयारी भी की. इस शो के जरिए भारत ने वायु सेना में अपनी ताकत और तकनीक दोनों का प्रदर्शन किया है. यही वजह है कि भारत को इस शो के दौरान कई ऑर्डर भी मिले हैं.
एयर शो के दौरान तेजस लड़ाकू विमान को लेकर सबसे अधिक चर्चा हो रही है.तेजस स्वदेशी विकसित लड़ाकू विमान है. इसे एचएएल ने तैयार किया है. यह वही एचएएल है, जिसको लेकर एक समय में विपक्ष ने खूब निशाना साधा था. मामला था राफेल का. कई देशों ने तेजस को खरीदने में अपनी रुचि दिखाई है. ये हैं - फिलीपींस, अर्जेंटीना, मलेशिया, ईजिप्ट और वोत्सवाना.
दो दिन पहले एचएएल के वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से यह जानकारी दी गई थी कि कंपनी ने अगले कुछ सालों में करीब 25 खरब रु. के निर्यात का लक्ष्य रखा है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शो के उद्घाटन समारोह में कहा था कि भारत अगले दो सालों में कम-के-कम पांच बिलियन डॉलर की रक्षा सामग्री का निर्यात करे, यह संकल्प लेकर आगे बढ़ना है.
तेजस की खासियत - तेजस एक हल्का लड़ाकू विमान है. इसका वजन 6500 किलोग्राम है. इसमें इजरायल का रडार ईएल/एम-2052 लगा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह एक साथ 10 निशाना साध सकता है. इसकी लैंडिंग बहुत ही स्मूथ और क्विक होती है. बहुत कम जगहों पर यह लैंड भी कर सकता है और कम जगह से टेक ऑफ भी कर सकता है. आप इसमें मिसाइल, लेजर गाइडेज बम और कलस्टर वेपन को फिट कर सकते हैं. इसका एडवांस्ड वर्जन 56 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है.
इस एयर शो में भाग लेने वाली कंपनियों में ये सब शामिल हैं - रोल्स रॉयस, बोइंग, लॉकहीड मार्टिन, एयरबस, लार्सन एंड टुब्रो, एचएएल, भेल, भारत डायनेमिक्स लि., बीईएमएल लि, दसॉल्ट, सफरान आदि.
एयर इंडिया की डील को लेकर भी खूब चर्चा है. एयरक्राफ्ट के क्षेत्र में यह अब तक का सबसे बड़ा सौदा है. इसमें एयर इंडिया ने अमेरिकी कंपनी बोइंग और फ्रांस की एयरबस के साथ समझौता किया है. कुल 470 विमान का ऑर्डर है. 250 विमान एयरबस और 220 विमान बोइंग देगा. इस डील की ताकत का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने घोषणा करते समय यह भी कहा कि इससे अमेरिका के 44 राज्यों में 10 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. एयरबस के A-350 एयरक्राफ्ट में ब्रिटिश कंपनी रोल्स रॉयस का एक्सडब्लूबी इंजन लगा हुआ है. इसिलए इस डील से ब्रिटेन को भी फायदा पहुंचेगा. एयर इंडया ने पहले भी रोल्स रॉयस को 68 ट्रेंट एक्स डब्लू बी 97 इंजन का आर्डर दिया है.