पटना : क्या आप बिहार जाने वाले हैं और कार से जाने का प्लान है तो ये खबर आपके लिए है. पटना की यातायात पुलिस ने एक ऐसा कारनामा किया है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. पटना ट्रैफिक पुलिस ने कार में हेलमेट न पहनने के कारण एक वकील का चालान काट दिया है. खबर जानकर चकरा गया न आपका दिमाग, लेकिन यह खबर पक्की है.
हुआ यह है कि राजधानी पटना के कंकड़बाग में ट्रैफिक चेक पोस्ट पर तैनात एक पुलिसकर्मी (Patna Traffic Police) ने कार सवार पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) के वकील प्रकाश चंद्र अग्रवाल का चालान काट दिया है. चालान काटना कोई नई बात नहीं है, शायद ही किसी व्यक्ति का इससे पाला न पड़ा हो. लेकिन पटना के उस ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने ऐसा काम किया है जिससे वह सुर्खियों में आ गया है.
1000 रुपये का थमाया रसीद
दरअसल, वकील प्रकाश चंद्र अग्रवाल अपनी कार से कोर्ट जा रहे थे. कमाल और कारनामा यह है कि कोर्ट जाने के दौरान ट्रैफिक पुलिस के एक कर्मी ने कार के अंदर हेलमेट नहीं पहनने को लेकर 1000 रुपये का जुर्माना कर उन्हें रसीद थमा दिया.