नई दिल्ली : भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने स्वदेश में निर्मित 3 उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (advanced light helicopter) 'एएलएच एमके थ्री' (ALH MK III) को सोमवार को अपने बेड़े में शामिल किया जिनका इस्तेमाल समुद्री क्षेत्र पर निगरानी रखने और तटीय सुरक्षा के लिए किया जाएगा.
एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited-HAL) द्वारा निर्मित इन हेलीकॉप्टरों को विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) में स्थित पूर्वी नौसेना कमान (Eastern Naval Command) के भारतीय नौसैनिक स्टेशन (Indian Naval Station- INS) देगा में शामिल किया गया.