दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एडीआर की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, सपा और भाजपा में करोड़पति उम्मीदवारों की भरमार - Association for Democratic Reforms

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (Association for Democratic Reforms) की ओर से जारी रिपोर्ट में सामने आई है की दूसरे चरण के चुनाव में करोड़पति उम्मीदवारों की भरमार है. वहीं दूसरी ओर एडीआर ने 584 प्रत्याशियों के दाखिल हलफनामे का अध्ययन कर दागी उम्मीदवारों की भी सूची जारी की है जिसमें में समाजवादी पार्टी ने सर्वाधिक 35 उम्मीदवार उतारे हैं. सपा के 52 उम्मीदवारों में 35 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Association for Democratic Reforms
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स

By

Published : Feb 12, 2022, 12:06 PM IST

हैदराबाद: यूपी में दूसरे चरण में नौ जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. इससे पहले एडीआर की रिपोर्ट में सामने यह सामने आया है की दूसरे चरण के चुनाव में करोड़पति उम्मीदवारों की भरमार है. इस सूची में भाजपा के तो 53 में से 52 प्रत्याशी करोड़पति हैं तो सपा के 52 में से 48 प्रत्याशी करोड़पति हैं. इसके अलावा, बसपा के 55 में से 46, कांग्रेस के 54 में से 31, रालोद के 3 में से 2, आम आदमी पार्टी के 49 में से 16 और एआईएमआईएम के 19 में से सात प्रत्याशी करोड़पति हैं. हालांकि इसमें भी सबसे अधिक अमीर प्रत्याशियों की बात करें तो शीर्ष तीन में रामपुर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे नवाब काजिम अली खान पहले पायदान पर हैं. नवाब काजिम के पास 296 करोड़ से भी अधिक की संपत्ति है. वहीं दूसरे नंबर पर बरेली कैंट से सपा प्रत्याशी सुप्रिया ऐरन हैं, जिनके पास 157 करोड़ से अधिक की संपत्ति है. तीसरे स्थान पर अमरोहा के नौगांवा विधानसभा से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र नागपाल हैं, जिनके पास कुल 140 करोड़ से अधिक की संपत्ति है. उक्त जानकारी यूपी इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (Association for Democratic Reforms) की ओर से जारी रिपोर्ट में दी गई है.

देनदारी में टॉप पर हैं ये...

जिन प्रत्याशियों पर सबसे अधिक देनदारी है, उनमें बदायूं की सहजवान सीट से राष्ट्रीय परिवर्तन दल के उम्मीदवार कुणाल सिंह हैं, जिनके ऊपर 88 करोड़ से अधिक की देनदारी है. वहीं देवेंद्र नागपाल पर 21 करोड़ और बिजनौर की नेहटूर सुरक्षित सीट से भाजपा उम्मीदवार ओंकार के सिर पर 12 करोड़ से अधिक की देनदारी है.

इन 96 प्रत्याशियों के पास है इतनी संपत्ति

अगर प्रत्याशियों की संपत्ति की बात करें 96 उम्मीदवारों के पास पांच करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. वहीं, 90 के पास दो से पांच करोड़ के बीच की संपत्ति है. इसके अलावा 147 उम्मीदवारों ने खुद के पास 50 लाख से दो करोड़ के बीच संपत्ति होने की जानकारी दी है तो 155 प्रत्याशियों के पास 10 से 50 लाख के बीच की संपत्ति है. वहीं, इस सूची में 96 ऐसे उम्मीदवार भी हैं, जिनकी कुल संपत्ति 10 लाख से भी कम है. हालांकि, करोड़पति प्रत्याशियों के साथ ही कम संपत्ति या गरीब उम्मीदवार भी अबकी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिसमें शाहजहांपुर से चुनाव लड़ रहे संजय कुमार की कुल संपत्ति 6700 रुपये है. वहीं बिजनौर की नेहटूर विधानसभा सीट से आप प्रत्याशी विशाल कुमार के पास 13,500 हैं. इनके अलावा सहारनपुर की सदर सीट से आप पार्टी प्रत्याशी उस्मान मलिक के पास 15000 की कुल जमा पूंजी है.

सपा में सबसे अधिक दागी

यूपी में दूसरे चरण में नौ जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. दूसरे चरण की विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों में 25% उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसमें 19% पर हत्या, लूट और डकैती जैसे गंभीर अपराधों के तहत मुकदमे भी चल रहे हैं. वहीं 45% प्रत्याशी करोड़पति हैं. आपराधिक रिकॉर्ड और संपत्ति का यह ब्यौरा यूपी इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (Association for Democratic Reforms) ने दूसरे चरण के उम्मीदवारों के दाखिले हलफनामे के अध्ययन के आधार पर जारी किए हैं.

दूसरे चरण में नौ जिलों अमरोहा, बरेली, बिजनौर, बदायूं, मुरादाबाद, रामपुर, सहारनपुर, संभल और शाहजहांपुर की 55 सीटों पर चुनाव होना है. इसके लिए कुल 586 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं. एडीआर ने 584 प्रत्याशियों के दाखिल हलफनामे का अध्ययन कर यह रिपोर्ट जारी की है जिसमें दागी उम्मीदवारों की सूची में समाजवादी पार्टी ने सर्वाधिक 35 उम्मीदवार उतारे हैं. सपा के 52 उम्मीदवारों में 35 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

वहीं, कांग्रेस के 54 में से 23 पर, बसपा के 36 में से 20 पर, भाजपा के 53 में से 18 पर, रालोद के 3 में से 1 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इधर, गंभीर अपराधों की बात करें तो इस सूची में भी सपा के ही प्रत्याशी सर्वाधिक हैं. हत्या, लूट, डकैती, बलवा जैसी गंभीर धाराओं में जिन प्रत्याशियों पर मामले दर्ज हैं, इसमें सपा के 52 में से 25 उम्मीदवार, कांग्रेस के 54 में से 16, बसपा के 55 में से 15, भाजपा के 53 में से 11, रालोद के 3 में से 1 और आम आदमी पार्टी के 49 में से सात प्रत्याशियों पर गंभीर धाराओं के मामले दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें- यूपी चुनाव 2022 अभियान आक्रामक हो गया है मानो राजनीतिक दल सच से अवगत हों

ABOUT THE AUTHOR

...view details