नई दिल्ली: एडमिरल करमबीर सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद एडमिरल आर हरि कुमार ने मंगलवार को भारतीय नौसेना के नए प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाल लिया. एडमिरल कुमार पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में कार्यरत थे.
एडमिरल कुमार ने पदभार संभालने के बाद अपनी मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. मां ने गले लगाकर बेटे को बधाई दी.
एडमिरल आर हरि कुमार ने नई दिल्ली में साउथ ब्लॉक लॉन में गार्ड ऑफ ऑनर प्राप्त किया. नौसेनाध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा, 'यह मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है. भारतीय नौसेना का ध्यान हमारे राष्ट्रीय समुद्री हितों और चुनौतियों पर है. उन्होंने कहा कि समुद्री सीमाओं की सुरक्षा के लिए हर संभव कोशिश करेंगे.'
12 अप्रैल 1962 को जन्मे एडमिरल कुमार, एक जनवरी 1983 को भारतीय नौसेना की कार्यकारी शाखा में सेवा में शामिल हुए थे. लगभग 39 वर्षों की अपनी लंबी एवं विशिष्ट सेवा के दौरान, एडमिरल कुमार ने विभिन्न कमानों, स्टाफ और निर्देशात्मक नियुक्तियों में सेवा दी है. एडमिरल कुमार की समुद्री कमान में तैनातियों में भारतीय नौसैन्य पोत (आईएनएस) निशंक, मिसाइल से सुसज्जित लड़ाकू जल पोत आईएनएस कोरा और निर्देशित-मिसाइल विध्वसंक आईएनएस रणवीर शामिल हैं.