दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अंबेडकरनगर रेप पीड़ित के आत्महत्या मामले की प्रशासनिक टीम करेगी जांच, विवेचक सस्पेंड - अंबेडकरनगर में रेप पीड़िता ने की खुदकुशी

अंबेडकरनगर में रेप पीड़िता के आत्महत्या करने के मामले (Ambedkar Nagar rape victim suicide case) में अब प्रशासनिक टीम जांच करेगी. इस मामले में एसओ और विवेचक पर लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की गई है.

Etv Bharat
अंबेडकरनगर रेप पीड़ित के आत्महत्या

By

Published : Oct 6, 2022, 10:29 AM IST

Updated : Oct 6, 2022, 10:36 AM IST

अंबेडकरनगर:जिले मेंपुलिस की कार्यशैली से आहत होकर रेप पीड़िता के आत्महत्या करने के प्रकरण (Ambedkar Nagar rape victim suicide case) में अब प्रशासनिक कार्रवाई की गई है. जिलाधिकारी ने इस मामले में जांच के लिए सीडीओ के नेतृत्व में एक प्रशासनिक टीम का गठन किया है.

जानकारी देते जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन

एसपी ने लापरवाह थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर और विवेचक को निलंबित कर दिया है. उक्त प्रकरण में पुलिस और प्रशासन की किरकिरी होते देख अंबेडकरनगरडीएम सैमुअल पॉल एन (Ambedkarnagar DM Samuel Paul N) पीड़िता के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की. डीएम ने परिजनों को मामले में सख्त कार्रवाई और आर्थिक मदद का भरोसा दिया. जिलाधिकारी ने बताया कि इस मामले में लापरवाही हुई है, इसकी जांच के लिए सीडीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है. दोषियों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई भी होगी. एसपी अजित कुमार सिंहा ने बताया कि लापरवाही बरतने पर मालीपुर थानाध्यक्ष चन्द्रभान यादव को लाइन हाजिर और विवेचक को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.

पढ़ें-मैनपुरी में दिनदहाड़े घर में घुसकर छात्रा से रेप, हत्या कर शव फंदे से लटकाया

एसओ पर सिर्फ लाइन हाजिर करने की कार्रवाई को लेकर एसपी की मंशा पर सवाल भी उठाए गए हैं. बुधवार को मालीपुर थाना क्षेत्र की एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. छात्रा का अपहरण कर उसके साथ दो युवकों ने रेप किया था. लेकिन, पुलिस इस मामले में कार्रवाई को लेकर लापरवाही कर रही थी और इससे परेशान होकर पीड़िता ने खुदकुशी (Ambedkar Nagar rape victim suicide case) कर ली.


पढ़ें-बरेली में रावण के पुतले से जलती हुई बल्ली गिरने से सिपाही घायल, हालत गंभीर

Last Updated : Oct 6, 2022, 10:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details