जम्मू : जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने उच्च न्यायालय के कंप्यूटर विभाग के लिए 19 पदों के सृजन के प्रस्ताव को शनिवार को स्वीकृति दी.
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि विधि, न्याय एवं संसदीय मामले विभाग के प्रस्ताव को प्रशासनिक परिषद ने मंजूरी प्रदान की. परिषद की बैठक यहां उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में हुई थी.
प्रवक्ता ने बताया कि परिषद ने असिस्टेंट रजिस्ट्रार-1 के तीन पदों, असिस्टेंट रजिस्ट्रार-दो के दो पदों और अनुभाग अधिकारी एवं डेटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) के चार-चार पदों और कंप्यूटर ऑपरेटर के छह पदों के सृजन को स्वीकृति दी.
उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय में तकनीकी मानव संसाधनों को मजबूत करने का फैसला न्याय प्रशासन में प्रौद्योगिकी के हस्तक्षेप को बढ़ावा देगा.