लखनऊ :कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन से बचाव के लिए आगरा जिला प्रशासन ने मंगलवार को ताजनगरी में अलर्ट जारी कर किया है. यूरोप के सभी 45 देशों और दक्षिण अफ्रीका सहित 56 देशों के यात्रियों की पासपोर्ट से ट्रैकिंग होगी. साथ उनकी सैंपलिंग की जाएगी. पॉजिटिव मिलने पर सैंपल जीनोम सिक्वैसिंग के लिए लखनऊ भेजा जाएगा. वहीं, एसएन व जिला अस्पताल को अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए कोविड फैसिलिटी सेंटर घोषित किया गया है. इधर, स्वास्थ्य विभाग के साथ ही लोकल इंटेलिजेंस (एलआईयू) भी विदेश से आने वाले यात्री और पर्यटकों पर नजर रखेगी.
इस संबंध में जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि अभी तक आगरा में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन का कोई भी संक्रमित नहीं मिला है, लेकिन इससे प्रभावित देशों के यात्रियों की एहतियातन निगरानी शुरू की गई है. ताजमहल, आगरा किला, आईएसबीटी, आगरा कैंट रेलवे स्टेशन, खेरिया एयरपोर्ट पर अब यात्रियों की स्पॉट सैंपलिंग की जाएगी. प्रवासी भारतीयों की पासपोर्ट ट्रैकिंग भी की जाएगी. इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी से अंतर्राष्ट्रीय यात्रा करने वाले लोगों की सूची भी मांगी जा रही है.
नए वेरिएंट से संक्रमित में नहीं आते लक्षण