रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड):केदारनाथ धाम में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण यात्रा प्रभावित हो रही है. जिला प्रशासन की ओर से अब तीर्थयात्रियों को केदारनाथ धाम जाने से रोका जा रहा है. साथ ही धाम में हो रही बर्फबारी के कारण परेशानियां बढ़ने लगी हैं. ऐसे में पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से तीर्थयात्रियों को यात्रा पड़ावों पर रोक कर सुरक्षित स्थानों पर ठहरने की अपील की जा रही है. आपदा सचिव रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि फिलहाल 6 मई तक के लिए केदारनाथ रजिस्ट्रेशन रोका गया है और कल (3 मई) के लिए यात्रा को रोक दिया गया है.
दरअसल, केदारनाथ धाम में लगातार भारी बर्फबारी हो रही है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 3 मई को भी ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है, जिसके क्रम में केदारनाथ धाम सहित ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बर्फबारी व निचले इलाकों में बारिश होने की संभावना है. ऐसे में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए 3 मई को केदारनाथ धाम यात्रा को स्थगित किया गया है. पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने केदारनाथ धाम आ रहे श्रद्धालुओं से अपील की है कि वो लोग जहां पर हैं वहीं पर सुरक्षित रहें. इस संबंध में रुद्रप्रयाग जिले के निचले इलाके के सभी थाना चौकियों को यात्रा का आवागमन बंद किए जाने के निर्देश दिये गए हैं, साथ ही सीमावर्ती जनपदों से भी यातायात को रोका जा रहा है.
लगातार बिगड़ रहा मौसम का मिजाज:केदारनाथ में खराब मौसम और बर्फबारी के चलते केदारनाथ जाने वाले तीर्थयात्रियों का रजिस्ट्रेशन 6 मई तक के लिए रोक दिया है. मौसम ठीक होने पर पंजीकरण के संबंध में निर्णय लिया जाएगा. पहले यह रोक 30 अप्रैल तक थी लेकिन धाम में मौसम नहीं सुधर रहा है, जिसके बाद प्रशासन ने रोक को और बढ़ा दिया गया है. वहीं, केदारनाथ धाम में हो रही भारी बर्फबारी और मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए कल यानी 3 मई की यात्रा रोक दी गई है. प्रशासन ने सभी यात्रियों से अनुरोध है कि वो सुरक्षित स्थानों पर बने रहें और केदारनाथ की ओर न आएं.