पटना:सांतवें चरण के शिक्षक नियोजन की मांग(7th Phase Teacher Recruitment) कर रहे छात्रों पर पुलिसिया जुर्म जारी है. अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दिया गया. पटना के लॉ एंड आर्डर के एडीएम केके सिंह (ADM KK Singh Lathi Charge In Patna ) ने डाकबंगला चौराहा पर प्रदर्शन कर रहे एक अभ्यर्थी को लाठी से मार मारकर उसका सिर फोड़ दिया, उसे बेहोश कर दिया. यही नहीं जब मीडिया कर्मियों ने उनसे सवाल पूछना चाहा तो उन्होंने हाथापाई शुरू कर दी. हालाकि लाठीचार्ज के दौरान उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपशब्द कह रहा था और नियोजन की मांग कर रहा था. यही देख एडीएम साहब को गुस्सा आया और मीडिया के कैमरा के सामने ही उन्होंने छात्र को इतना पीटा की छात्र बेहोश हो गया.
पढ़ें- शिक्षक बहाली की मांग को लेकर सड़क पर उतरे अभ्यर्थी, शिक्षा मंत्री की अपील.. थोड़ा वक्त दें
मीडिया कर्मियों से सवाल पूछने पर ADM ने की हाथापाई: यही नहीं जब मीडिया कर्मियों ने छात्रों पर लाठीचार्ज और बर्बरता पर उनसे सवाल पूछा तो वो भागने लगे. यही नहीं जब कोई जवाब नहीं सूझा तो उन्होंने मीडियाकर्मियों को धकेलना शुरू कर दिया. हालाकि मौके पर खड़े सुरक्षाकर्मियों ने पत्रकारों को रोक लिया. एडीएम साहब गाड़ी में बैठ गए और मौके से निकल गए. साहब आए थे स्थिति को कंट्रोल करने के लिए लेकिन जिस तरह से सिचवेशन को हैंडल किया उससे मौके पर हालात और बिगड़ गए.
ADM मामले में जांच के आदेश: इस बीच, छात्रों पर लाठीचार्ज के दौरान एडीएम के तिरंगे के अपमान वाले वीडियो वायरल हो गया. जिसके बाद पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने एडीएम केके सिंह के खिलाफ जांच का आदेश दे दिया. पटना डीडीसी और सिटी एसपी वेस्ट को पूरे मामले की जांच कर दो दिनों के अंदर रिपोर्ट मांगी है.
एडीएम ने शिक्षक अभ्यर्थी पर किया लाठीचार्ज: बेहोशी की हालात में छात्र को मेडिकल उपचार के लिए ले जाया गया है. फिलहाल एडीएम लॉ एंड आर्डर को घटनास्थल से पुलिस हटा लिया है लेकिन जो उम्मीद लेकर शिक्षक अभ्यर्थी आज सड़क पर उतरे थे कि सरकार बदली है नजारा बदलेगा, ऐसा नहीं दिखा. प्रदर्शन करनेवाले आज भी पुलिसिया लाठी के शिकार हुए हैं. नाराज अभ्यर्थी ने सीएम नीतीश कुमार को जमकर कोसा और कहा कि दरिया अब तेरी खैर नहीं बूंदों ने बगावत कर ली है.