रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक मासूम बच्चे को ऐसी सजा दी गई, जिसे देख-सुनकर किसी की भी रुह कांप जाएगी. इस बच्चे का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने नादानी में एक मोबाइल उठाकर अपने पास रख लिया था. पतासाजी के बाद इस बच्चे ने मोबाइल फोन उसके मालिक को वापस करके माफी मांग ली थी. लेकिन इस माफी का असर शायद मोबाइल मालिक पर नहीं पड़ा. लिहाजा उसने वो कर दिया, जिसके बाद अब ये बच्चा जिंदगी और मौत के बीच अस्पताल में संघर्ष कर रहा है.
क्या है पूरा मामला : होटल सिटी पैलेस में एक आदिवासी बालक व्यापारी के साथ गया था. उसने होटल संचालक का मोबाइल अपने पास रख लिया. मोबाइल बरामदगी के बाद होटल मालिक ने बच्चे को जबरन होटल में शराब पिलाया. उसे निर्वस्त्र करके काफी पीटा और इसके बाद मोबाइल पर माफीनामे का वीडियो बनाया. इतना सब तो ठीक था लेकिन अभी दरिंदगी बाकी थी. होटल संचालक ने इस बच्चे को उसी हालत में होटल की दूसरी मंजिल से फेंक (Tribal child thrown from terrace in Raipur ) दिया.
पुलिस ने मामला घुमाया :अब इस कांड के बाद होटल संचालक मौके से फरार हो गया. लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले में अलग बयान सामने रखा. पुलिस के मुताबिक बच्चे ने खुद ही होटल की दूसरी मंजिल से छलांग लगाई है. हर तरफ सिर्फ यही बात फैलाई गई कि बच्चा डर के मारे भाग रहा था और उसने होटल की खिड़की से छलांग लगा दी.