दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आदित्यपुर मेयर को मिला रूस आने का न्योता, ब्रिक्स के अंतरराष्ट्रीय म्युनिसिपल फोरम में दिए स्पीच की हुई सराहना - मेयर विनोद श्रीवास्तव रुस आने का न्योता

सरायकेला जिला में आदित्यपुर नगर निगम मेयर विनोद श्रीवास्तव को ब्रिक्स के अंतरराष्ट्रीय म्युनिसिपल फोरम के कार्यक्रम में रूस आने का न्योता मिला (Mayor Vinod Srivastava invited to visit Russia) है. इससे पहले उन्होंने न्यू रिएलिटी चेलेंजेज एंड अपॉर्चुनिटी कार्यक्रम में भारत से प्लेनरी सत्र को ऑनलाइन संबोधित किया था.

Mayor Vinod Srivastava invited to visit Russia
Mayor Vinod Srivastava invited to visit Russia

By

Published : Nov 27, 2022, 3:45 PM IST

सरायकेला: रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में आयोजित ब्रिक्स राष्ट्र के अंतरराष्ट्रीय म्युनिसिपल फोरम के द्वारा न्यू रिएलिटी चेलेंजेज एंड अपॉर्चुनिटी कार्यक्रम में भारत से प्लेनरी सत्र को आदित्यपुर नगर निगम के मेयर विनोद श्रीवास्तव ने संबोधित (BRICS International Municipal Forum program) किया. विनोद श्रीवास्तव भारत से इकलौते मेयर के रूप में इस कार्यक्रम को संबोधित किया है. उनकी स्पीच की सराहना हुई है, इसको लेकर आगामी प्रोग्राम में उन्हें रूस आने का न्योता दिया गया (Mayor Vinod Srivastava invited to visit Russia) है.



अपने संबोधन में मेयर विनोद श्रीवास्तव ने कहा कि पूरे विश्व ने कोरोना की त्रासदी बड़ी चुनौती के रूप सामना किया. लेकिन कोरोना ने हमें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए कई अवसर भी प्रदान किए हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम लोगों ने कोरोना की चुनौतियों का सामना किया. उन्होंने कहा कि देशों में आपसी प्रतिस्पर्धा होना चाहिए लेकिन राजनीतिक, सामाजिक या क्षेत्रवाद का विद्वेष को दूर रखते हुए व्यापार से जुड़ना चाहिए ताकि राष्ट्रों के बीच आपसी संबंध बना रहे.

आदित्यपुर नगर निगम मेयर विनोद श्रीवास्तव

इस कार्यक्रम में भारत से आदित्यपुर नगर निगम के इकलौते मेयर विनोद श्रीवास्तव भाग लिया. मेयर ने कोरोना काल के बाद से वैशिक स्तर पर हो रहे उथल पुथल, पॉलिटिकल अनस्टेबिलिटी और इकोनॉमिक स्लो डाउन जैसे समस्याओं को निराकरण को लेकर वैशिक स्तर पर व्यापार को बढ़ावा देने का पुरजोर समर्थन किया. सेंट पीटर्सबर्ग में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में 40 देशों के प्रतिनिधि ने भाग लिया, 350 से भी ज्यादा डेलीगेट्स इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे, सारे प्रतिभागी ऑनलाइन माध्यम से जुड़े.

आदित्यपुर मेयर की स्पीच का ब्रिक्स फोरम द्वारा काफी सराहना की गई और आगामी प्रोग्राम में उन्हें रूस आने का न्योता दिया गया है. उस कार्यक्रम का रूस के विभिन्न चैनलों में लाइव लाइव टेलीकास्ट किया गया. अपने संबोधन के बाद ब्रिक्स फोरम के ऑर्गनाइजिंग कमिटी के प्रेसिडेंट एवं इंडो रशियन यूथ क्लब के सेक्रेटरी पूर्णिमा आनंद को मेयर ने धन्यवाद जताया.

झारखंड में काम करने की अपीलः आदत्यपुर मेयर विनोद श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के आयोजन कमिटी को झारखंड में आकर काम करने की अपील की. उन्होंने कहा कि झारखंड नया प्रदेश है, एक बार यहां भी जरूर आएं. इस पर पूर्णिमा आनंद ने कहा कि उनकी टीम पूर्व में तेलंगाना में काम कर चुकी है. पर्यावरण आधारित विकास के कार्यों के लिए फंड भी उपलब्ध कराया है. झारखंड में भी उनकी टीम आकार यहां भी काम करने के लिए उत्सुक हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details