मुंबई : आय से अधिक संपत्ति के मामलों में शिवसेना नेताओं पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का शिकंजा कसता जा रहा है. मंगलवार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने शिवसेना नेता और 'मातोश्री' के करीबी राहुल कनाल के घर पर छापेमारी की. राहुल सीएम उद्भव ठाकरे के बेटे और राज्य के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे के करीबी हैं. वह और शिरडी देवस्थान के ट्रस्टी भी हैं.
इससे पहले आयकर विभाग मुंबई नगर निगम की स्थायी समिति के अध्यक्ष यशवंत जाधव के घर पर छापेमारी कर चुका है. इसके अलावा क्षेत्रीय परिवहन विभाग के अधिकारियों बजरंग खरमाते और सदानंद कदम के घरों पर भी छापेमारी हुई है. शिवसेना नेताओं पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी से एक बार फिर महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई है.
करीबी राहुल कनाल के घर पर छापेमारी पर आदित्य ठाकरे ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र पर पहले भी हमले हो चुके हैं, मगर यह छापेमारी दिल्ली का आक्रमण है. जब से चुनाव की घोषणा हुई है तब से महाविकास मोर्चा डरा हुआ है. विपक्षी दलों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग उत्तर प्रदेश, हैदराबाद, बंगाल में भी हुआ है. अब यह महाराष्ट्र में शुरू हो गया है. सभी केंद्रीय एजेंसी भाजपा के लिए सिस्टम बन चुकी है मगर महाराष्ट्र नहीं झुकेगा और महाराष्ट्र नहीं रुकेगा.
कौन हैं राहुल कनाल? राहुल कनाल शिवसेना के पदाधिकारी हैं और उन्हें राज्य के पर्यटन मंत्रियों आदित्य ठाकरे और मिलिंद नार्वेकर का करीबी माना जाता है. वह युवसेना की कोर टीम के भी सदस्य हैं. वह पहले मुंबई नगर निगम के स्वीकृत सदस्य थे. वह शिक्षा समिति के लिए भी सदस्य थे. राहुल वर्तमान में श्री साईं बाबा संस्थान के वर्तमान ट्रस्टी हैं.
पढ़ें : महिला विधायक का रुतबा : घोड़े पर होकर सवार पहुंची विधानसभा