नई दिल्ली : देश के पहले सूर्य मिशन के तहत 'आदित्य एल1' यान का शनिवार को प्रक्षेपण किए जाने के बीच यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) इस मिशन में दो महत्वपूर्ण तरीकों से सहयोग कर रही है. ईएसए गहन अंतरिक्ष संचार सेवाएं उपलब्ध कराने के अलावा अहम उड़ान गतिशीलता सॉफ्टवेयर को सत्यापित करने में भी इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) की सहायता कर रही है. ईएसए ने कहा कि संचार हर अंतरिक्ष मिशन का एक अहम हिस्सा होता है और जमीन पर स्थित स्टेशन (ग्राउंड स्टेशन)के समर्थन के बिना अंतरिक्ष यान से कोई वैज्ञानिक डेटा हासिल करना असंभव है. इसने कहा कि यह जानने के लिहाज से भी संचार अहम है कि अंतरिक्ष यान कैसे काम कर रहा है, यह सुरक्षित है या नहीं और यह कहां स्थित है.
ईएसए के सेवा प्रबंधक और 'क्रॉस सपोर्ट' संपर्क अधिकारी रमेश चेल्लाथुरई ने कहा, 'ईएसए के गहन अंतरिक्ष ट्रैकिंग स्टेशन के वैश्विक नेटवर्क और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त तकनीकी मानकों की मदद से हम अपने सहयोगियों का निगरानी करने, निर्देशित करने और सौर तंत्र में कहीं भी उनके अंतरिक्ष यान से डेटा हासिल करने में सहयोग करने में सक्षम हैं.'