नई दिल्ली : आदिपुरुष फिल्म के डॉयलॉग्स को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. ओम राउत द्वारा निर्देशित रामायण पर आधारित फिल्म 'आदिपुरुष' के संवादों ने नए विवादों को जन्म दे दिया है. देश के कई राजनेताओं, अभिनेताओं और धार्मिक संगठनों ने इसको लेकर कड़ा विरोध जताया है. कहा जा रहा है फिल्म में टपोरी भाषा का प्रयोग किया गया है जो रामायण जैसे हिंदू धर्म के पवित्र ग्रंथ पर आधारित फिल्म को शोभा नहीं देता है. हालांकि कई लोगों का मानना है कि यह नए जमाने की रामायण है, इसलिए आम-बोलचाल वाली भाषा का प्रयोग किया गया है. जिससे अधिक से अधिक लोग इससे खुद को जोड़ सके और आसानी से रामायण की पौराणिक कथा को जान सके. अब इस विवाद में बॉलीवुड के मशहूर गायक सोनू निगम भी कूद गए हैं.
बॉलीवुड गायक सोनू निगम ने भी एक आदिपुरुष फिल्म को लेकर एक ट्वीट किया है. उन्होंने इसमें लिखा है कि, 'इस देश को दो ही लोगों से खतरा है... एक जात वालों से और दूसरा जमात वालों से. ईश्वर सद्बुद्धि दे'. सोनू निगम ने आजाद सेना के अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला के ट्वीट को रिट्वीट किया है. अपने इस ट्वीट में अभिषेक ने लिखा है, 'आप सभी आदिपुरुष फिल्म का जितना हो सके विरोध करिये या समर्थन करिये क्योंकि यह आपकी स्वतंत्रता हैं. किंतु अगर ब्राह्मण समाज के उभरते चेहरे मनोज मुंतशिर का विरोध करेंगे तो करारा जवाब मिलेगा'.
बता दें कि मनोज मुंतशिर का पूरा नाम मनोज मुंतशिर शुक्ला है, और वो ब्राह्मण हैं. अब जब फिल्म के डायलॉग्स को लेकर मनोज को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, जो कुछ लोग इसे जाति से जोड़कर देख रहे हैं और मान रहे हैं कि यह अपनाम मनोज मुंतशिर शुक्ला का नहीं बल्कि पूरे ब्राह्मण समाज का हो रहा है. जिसको लेकर सोनू निगम में ट्विट कर अपना विरोध जताया है.