नई दिल्ली : जाने-माने उद्योगपति और गोदरेज समूह के चेयरमैन आदि गोदरेज अगले महीने गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (जीसीपीएल) के निदेशक मंडल से हट जाएंगे.
कंपनी की तरफ से बुधवार को जारी बयान के अनुसार 30 सितंबर को निदेशक मंडल से हटने के बाद वह जीसीपीएल के मानद चेयरमैन बने रहेंगे. कंपनी का 17 साल तक नेतृत्व करने के बाद 79 वर्षीय उद्योगपति आदि गोदरेज ने जीसीपीएल की कमान वर्ष 2017 में अपनी छोटी बेटी निसाबा गोदरेज को सौंप दी थी। निसाबा 11 हजार करोड़ रुपये के कारोबार वाली कंपनी की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक हैं.
आदि ने कहा कि गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स की सेवा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही है. निरंतर मार्गदर्शन के लिए मैं हमारे निदेशक मंडल का आभारी हूं.