दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

डीयू : एकेडमिक काउंसिल चुनाव में महत्वपूर्ण रहेंगे एडहॉक टीचर्स

दिल्ली विश्वविद्यालय में सर्वोच्च संस्था कार्यकारी परिषद (ईसी) और एकेडमिक काउंसिल (एसी) के चुनाव होने हैं. इसको लेकर कुलसचिव (रजिस्ट्रार) ने अधिसूचना जारी कर दी है.

du
du

By

Published : Dec 27, 2020, 3:27 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलसचिव (रजिस्ट्रार) ने सर्वोच्च संस्था कार्यकारी परिषद (ईसी) और एकेडमिक काउंसिल (एसी) के चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है.

चुनाव की तिथि 12 फरवरी 2021 घोषित की गई है, साथ ही कहा है कि यदि आवश्यकता हुई, तो कोविड-19 को देखते हुए इसे बदला भी जा सकता है. हर दो साल बाद होने वाले इन चुनावों के लिए विश्वविद्यालय ने चुनाव से संबंधित सदस्यता एवं मत पत्रों के प्रकाशन संबंधी जानकारी दिल्ली विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है. यह जानकारी भी डाउनलोड की जा सकती है.

इस बार के एसी और ईसी के चुनाव में एडहॉक टीचर्स भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. 5 दिसम्बर 2020 के शिक्षा मंत्रालय के सकरुलर को डीयू प्रशासन द्वारा लागू न करना, समायोजन के मुद्दे पर एकमत न होना, इसके अलावा कॉलेजों में परमानेंट अपॉइंटमेंट्स की प्रक्रिया शुरू न करना, ये मुद्दे इन चुनावों के दौरान मुख्य तौर पर उठाए जा रहे हैं.

अकेडमिक काउंसिल व कार्यकारी परिषद के चुनावों की अधिसूचना जारी किए जाने पर राजनैतिक पार्टियों के शिक्षक संगठनों में विश्वविद्यालय में हलचल शुरू हो गई है. चुनाव की तिथि घोषित होते ही बैठकों का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन ने अपना उम्मीदवार खड़ा करने के लिए रविवार 27 दिसंबर को मीटिंग बुलाई है. इसमें डीटीए कार्यकारिणी के सदस्यों को आमंत्रित किया गया है.

इसी मीटिंग में यह भी तय किया जाएगा कि चुनावी रणनीति तैयार करने के लिए चुनाव घोषणा पत्र कमेटी, मीडिया संयोजक, संयोजक चुनाव कमेटी आदि बनाई जाएगी जो चुनाव की देखरेख करेगी.

पढ़ें :-हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी : छात्रसंघ चुनाव में SFI गठबंधन की शानदार जीत

एसी और ईसी चुनावों के मद्देनजर डीटीए पहले भी एक मीटिंग कर चुका है, जिसमें विभिन्न विभागों, कॉलेजों से 4 शिक्षकों के नाम सामने आए थे. किसी एक नाम पर अभी तक सहमति नहीं बनी है.

एकेडमिक काउंसिल के सदस्य रहे डॉ. हंसराज सुमन ने कहा, दिल्ली विश्वविद्यालय की विद्वत परिषद व कार्यकारी परिषद के चुनाव में वहीं व्यक्ति वोट देने के अधिकारी होंगे जिनके नाम संबंधित इलेक्ट्रॉल रोल (मतदाता सूची) में होंगे.

डीयू प्रशासन ने कहा, नामांकन पत्र तथा नामांकन वापस लेने के फॉर्म को भी दिल्ली विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. या व्यक्तिगत रूप से कमरा नम्बर-218 एकेडेमिक ब्रांच--1 सेकेंड फ्लोर, न्यू प्रशासनिक खंड से किसी भी कार्य दिवस के बीच 10 से 4 बजे के अंतराल में प्राप्त किए जा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details