नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलसचिव (रजिस्ट्रार) ने सर्वोच्च संस्था कार्यकारी परिषद (ईसी) और एकेडमिक काउंसिल (एसी) के चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है.
चुनाव की तिथि 12 फरवरी 2021 घोषित की गई है, साथ ही कहा है कि यदि आवश्यकता हुई, तो कोविड-19 को देखते हुए इसे बदला भी जा सकता है. हर दो साल बाद होने वाले इन चुनावों के लिए विश्वविद्यालय ने चुनाव से संबंधित सदस्यता एवं मत पत्रों के प्रकाशन संबंधी जानकारी दिल्ली विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है. यह जानकारी भी डाउनलोड की जा सकती है.
इस बार के एसी और ईसी के चुनाव में एडहॉक टीचर्स भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. 5 दिसम्बर 2020 के शिक्षा मंत्रालय के सकरुलर को डीयू प्रशासन द्वारा लागू न करना, समायोजन के मुद्दे पर एकमत न होना, इसके अलावा कॉलेजों में परमानेंट अपॉइंटमेंट्स की प्रक्रिया शुरू न करना, ये मुद्दे इन चुनावों के दौरान मुख्य तौर पर उठाए जा रहे हैं.
अकेडमिक काउंसिल व कार्यकारी परिषद के चुनावों की अधिसूचना जारी किए जाने पर राजनैतिक पार्टियों के शिक्षक संगठनों में विश्वविद्यालय में हलचल शुरू हो गई है. चुनाव की तिथि घोषित होते ही बैठकों का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन ने अपना उम्मीदवार खड़ा करने के लिए रविवार 27 दिसंबर को मीटिंग बुलाई है. इसमें डीटीए कार्यकारिणी के सदस्यों को आमंत्रित किया गया है.