नई दिल्ली : अधीर रंजन चौधरी ने एक ट्वीट में कहा,' ऐसी खबरें हैं कि बांग्लादेश में हिंदू परिवारों को कट्टरपंथी ताकतों द्वारा निशाना बनाया गया है.' उन्होंने कहा कि प्रतिशोध के रूप आगजनी व अन्य हिंसक घटनाएं हुई हैं
बांग्लादेश में हिंदू परिवारों के साथ हुई हिंसा, तत्काल कदम उठाए सरकार : अधीर रंजन - undefined
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भार के लोगों के साथ कथित रूप से हुई हिंसा के मामले में सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है. मामला बांग्लादेश से जुड़ा बताया जा रहा है.
Adhir Ranjan
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि बांग्लादेश में लोगों को निशाना बनाए जाने का कारण हमारी सरकार द्वारा लिया गया स्टैंड है.
अधीर रंजन ने कहा कि भविष्य में तनाव न बढ़े यह सुनिश्चित करने के लिए सरकार को तत्काल बांग्लादेश सरकार के समक्ष इस मुद्दे को उठाना चाहिए.