नई दिल्ली : लोकसभा से कांग्रेस के वॉकआउट पर सांसद अधीरंजन चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री के जवाब में हमने बहुत चीजों की अपेक्षा की थी. उन्होंने ये कह दिया कि इससे (कृषि कानून) किसी को लाभ हो सकता है किसी को हानि भी हो सकती है. परन्तु सभी के लाभ के लिए कानून लाना चाहिए था. इसलिए हमने सरकार के विरोध व किसानों के समर्थन में सदन से वॉक-आउट किया.
अधीरंजन चौधरी ने कहा कि हमें प्रधानमंत्री से काफी उम्मीदें थी कि अंत में वे इन कानूनों को वापस लेकर किसानों का सम्मान रखेंगे लेकिन हमें निराशा हुई. कांग्रेस नेता ने कहा कि जब सरकार खुद इन कानूनों को 18 महीने तक स्थगित कर रही तो इसे वापस लेने में क्या बुराई है. सरकार को चाहिए कि वे कानून वापस लें और फिर से सभी पक्षों, किसानों से राय-विमर्श करके इसे पास कराया जाए.