दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कृषि कानूनों के विरोध व किसानों के समर्थन में लोक सभा से वॉक-आउट : अधीर रंजन चौधरी - सत्ता व विपक्ष के बीच घमासान जारी

लोकसभा में बुधवार को भी सत्ता व विपक्ष के बीच घमासान जारी रहा. कृषि कानूनों को लेकर जहां सरकार ने अपनी बात रखी वहीं विपक्ष ने बार-बार इसे वापस लेने की मांग की. अंत में कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियों के सांसदों ने सदन से वॉक-आउट किया.

Congress
Congress

By

Published : Feb 10, 2021, 9:31 PM IST

Updated : Feb 11, 2021, 9:25 AM IST

नई दिल्ली : लोकसभा से कांग्रेस के वॉकआउट पर सांसद अधीरंजन चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री के जवाब में हमने बहुत चीजों की अपेक्षा की थी. उन्होंने ये कह दिया कि इससे (कृषि कानून) किसी को लाभ हो सकता है किसी को हानि भी हो सकती है. परन्तु सभी के लाभ के लिए कानून लाना चाहिए था. इसलिए हमने सरकार के विरोध व किसानों के समर्थन में सदन से वॉक-आउट किया.

अधीरंजन चौधरी ने कहा कि हमें प्रधानमंत्री से काफी उम्मीदें थी कि अंत में वे इन कानूनों को वापस लेकर किसानों का सम्मान रखेंगे लेकिन हमें निराशा हुई. कांग्रेस नेता ने कहा कि जब सरकार खुद इन कानूनों को 18 महीने तक स्थगित कर रही तो इसे वापस लेने में क्या बुराई है. सरकार को चाहिए कि वे कानून वापस लें और फिर से सभी पक्षों, किसानों से राय-विमर्श करके इसे पास कराया जाए.

यह भी पढ़ें-कृषि कानून पर अडिग पीएम, बोले- छोटे किसानों की उपेक्षा कब तक करते रहेंगे

कांग्रेस नेता ने केंद्र की आलोचना की और कहा कि सरकार आंदोलनरत किसानों के रास्ते में कील लगा रही है. बिजली-पानी बंद किया जा रहा है. यह किसानों का अपमान नहीं तो क्या है.

Last Updated : Feb 11, 2021, 9:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details