नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल नगर निगम चुनाव (Municipal elections in West Bengal) में हिंसा मामले पर अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष (letter to speaker of Lok Sabha) को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा कि वह एक सांसद के रूप में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में सक्षम नहीं हैं.
नगर निगम चुनाव में हिंसा, अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र - Municipal elections in West Bengal
पश्चिम बंगाल में नगर निगम चुनाव (Municipal elections in West Bengal) के दौरान हिंसा की घटनाओं को लेकर कांग्रेस सांसद ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र (letter to speaker of Lok Sabha) लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा कि वे सांसद के रूप में अपनी जिम्मेदारियां निभाने में सक्षम नहीं हैं.
यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल भाजपा का कल बंद का आह्वान, सरकार नहीं देगी अनुमति
पश्चिम बंगाल में नगर निगम चुनाव में व्यापक धांधली एवं हिंसा के विरोध में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा आहूत किये गये 12 घंटे के बंद के दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों में पार्टी कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प हुई. भाजपा के सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक के बंद का मिलाजुला असर देखा गया. राज्य सरकार ने अपनी पूरी मशीनरी को यह सुनिश्चित करने में लगाया कि सामान्य जनजीवन बंद से बेअसर रहे.