दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजीव गांधी पुण्‍यतिथि: 'जब बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती...' ट्वीट को लेकर घिरे अधीर

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के ट्विटर पर अकाउंट से किए गए ट्वीट पर विवाद हो गया है. राजीव गांधी की तस्वीरों के साथ ट्वीट में लिखा था, 'जब बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है.' आलोचना होने के बाद ट्वीट को डिलीट कर दिया गया. वहीं, अधीर रंजन चौधरी ने दावा किया है कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था और उन्होंने नई दिल्ली के साउथ एवेन्यू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.

राजीव गांधी की पुण्‍यतिथि पर चौधरी का ट्वीट , Adhir Ranjan Chowdhury on rajiv gandhi death anniversary 2022
राजीव गांधी की पुण्‍यतिथि पर चौधरी का ट्वीट , Adhir Ranjan Chowdhury on rajiv gandhi death anniversary 2022

By

Published : May 21, 2022, 3:35 PM IST

Updated : May 21, 2022, 4:37 PM IST

नई दिल्ली : लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी उस कथित ट्वीट को लेकर शनिवार को विवाद में घिर गए, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए एक ऐसी पंक्ति का उल्लेख किया गया जिसे 1984 के सिख विरोधी दंगों से जोड़कर देखा जाता है. बाद में चौधरी ने कहा कि इस ट्वीट से उनका कोई लेना-देना नहीं है और यह उन लोगों का दुष्प्रचार है जो उनके प्रति शत्रुता का भाव रखते हैं. यह ट्वीट अब चौधरी के टाइमलाइन पर उपलब्ध नहीं है, हालांकि कई यूजर का दावा है कि यह विवादित ट्वीट उन्होंने डिलीट कर दिया.

अधीर रंजन चौधरी का ट्वीट, जिसे अब डिलीट कर दिया गया

सोशल मीडिया मंचों पर चौधरी के नाम से जिस ट्वीट का स्क्रीनशॉट साझा किया जा रहा है उसमें राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा गया है, 'जब बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है.' इस कथन को सिख विरोधी दंगों से जोड़कर देखा जाता है और विरोधी दल कई बार इसके माध्यम से कांग्रेस पर निशाना साधते हैं. विवाद खड़ा होने के बाद चौधरी ने सफाई देते हुए कहा, 'ट्विटर अकाउंट में मेरे नाम से आए ट्वीट का मेरी अपनी राय से कोई संबंध नहीं है. उन ताकतों की ओर से यह दुष्प्रचार फैलाया गया है जो मेरे प्रति शत्रुता का भाव रखती हैं.'

भाजपा नेता आमित मालवीय ने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, 'अधीर रंजन ने सच को सच कहने का फैसला किया है.' जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस और चौधरी पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'कांग्रेस को खुद को नीचे करने के लिए किसी दूसरे की जरूरत नहीं है जब वह सेल्फ गोल का काम इतना अच्छा करती हो.'

(एजेंसी इनपुट)

Last Updated : May 21, 2022, 4:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details