कोलकाता : पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा राजनीतिक रैलियों में वीवीआईपी एयरक्राफ्ट के इस्तेमाल की शिकायत की है.
रैलियों के लिए VVIP एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल, पीएम मोदी के खिलाफ शिकायत - कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने राजनीतिक रैलियों में वीवीआईपी एयरक्राफ्ट के इस्तेमाल को लेकर पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की है. चौधरी ने इस बाबत चुनाव आयोग को पत्र लिखा है.
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी
कांग्रेस सांसद ने मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा को लिखे पत्र में कहा है कि उन्हें एक निर्धारित चुनाव कार्यक्रम रद्द करना पड़ा, क्योंकि दमदम एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री के विमान की लैंडिंग को देखते हुए उनके वाहन को एसपीजी द्वारा घंटों तक रोक दिया गया था.
चौधरी ने आगे लिखा कि आधिकारिक दौरे पर प्रधानमंत्री की सुरक्षा अहम होती है, लेकिन जब वह राजनीतिक रैली में हिस्सा लेने के लिए आ रहे हों, तो इससे किसी अन्य नेता को परेशान नहीं किया जाना चाहिए.