दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अधीर रंजन चौधरी ने कहा 'महाराजा', सिंधिया का दो टूक जवाब - parliament news

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने लोक सभा में प्रश्नकाल के दौरान उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को 'महाराजा' कह कर संबोधित किया. इस पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दो टूक जवाब दिया.

adhir-ranjan--scindia
अधीर रंजन सिंधिया

By

Published : Feb 10, 2022, 5:33 PM IST

नई दिल्ली : ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर राजघराने से संबंध रखते हैं. एअर इंडिया विनिवेश को लेकर सरकार आलोचकों के निशाने पर है. ताजा घटनाक्रम में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने सिंधिया पर तंज कसने का प्रयास किया. हालांकि, सिंधिया ने भी करारा जवाब दिया.

अधीर रंजन की टिप्पणी के जवाब में सिंधिया ने कहा, मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरा नाम ज्योतिरादित्य सिंधिया है. उन्होंने कहा कि शायद कांग्रेस सांसद उनकी बार-बार उनकी पृष्ठभूमि याद दिलाने का प्रयास करते हैं, लेकिन उनका नाम ज्योतिरादित्य सिंधिया है.

अधीर रंजन चौधरी के सवाल पर सिंधिया की टिप्पणी

इससे पहले स्पीकर जैसी गंभीर कुर्सी पर बैठने वाले सभापति भी चुटकी लेते दिखे. दरअसल, बजट सत्र के नवें दिन जब स्पीकर ओम बिरला ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के विस्तार से दिए गए जवाब के बाद कहा, मंत्री और सांसद दोनों इंटेलीजेंट हैं, ऐसे में एक सवाल के जवाब में ही घंटों लग जाएंगे.

यह भी पढ़ें-लोक सभा स्पीकर ने ली चुटकी- मंत्री-सांसद दोनों इंटेलीजेंट, ऐसे सवाल-जवाब हों तो एक घंटा लग जाए

इससे पहले एक अन्य सवाल के जवाब में भी स्पीकर ओम बिरला ने हरदीप पुरी से कहा कि आप सांसदों को बैठक में नहीं बुलाते, ऐसी शिकायत मिलती है. इस पर हरदीप पुरी ने कहा कि उनके पास तमाम बैठकों का ब्योरा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details