कोलकाता : पश्चिम बंगाल की कांग्रेस इकाई (West Bengal Congress Unit) के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary) ने शनिवार को कहा कि राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Governor Jagdeep Dhankhar) के साथ उनकी हालिया मुलाकात के मायने नहीं निकाले जाने चाहिए.
साथ ही आश्चर्य जताया कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) धनखड़ को हटाए जाने के लिए राष्ट्रपति (President of India) से गुहार लगाने के बजाय केवल राज्यपाल के खिलाफ मीडिया में बयान क्यों जारी कर रही है?
अधीर रंजन चौधरी ने जताया आश्चर्य
चौधरी ने राज्यपाल के दिल्ली दौरे (Governor's Delhi Visit) के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष (Chairman of the National Human Rights Commission) और केंद्रीय कोयला मंत्री (Union Minister of Coal) के साथ बैठक के बारे में सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए उक्त बातें कहीं. राज्यपाल द्वारा बंगाल में चुनाव परिणाम के बाद हुई हिंसा का मुद्दा उठाने को लेकर तृणमूल कांग्रेस उन पर हमलावर है.
ये भी पढे़ं :EIMPA ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से सिनेमा हॉल के लिए राहत पैकेज की अपील की
कांग्रेस नेता ने संवाददाताओं से कहा, 'मुझे इस बात का आश्चर्य है कि तृणमूल कांग्रेस सरकार राज्यपाल को हटाने का मुद्दा राष्ट्रपति के समक्ष क्यों नहीं उठा रही है. राज्यपाल की नियुक्ति राष्ट्रपति अधिकार होता है। तृणमूल कांग्रेस उन्हें हटाने के लिए केवल मीडिया में ही बयान क्यों जारी कर रही है?'