कोलकाता :भारतीय धर्मनिरपेक्ष मोर्चा (आईएसएफ) के संस्थापक अब्बास सिद्दीकी ने पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी पर आरोप लगाया है. इस्लामपुर में पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार करते हुए आईएसएफ प्रमुख ने अधीर चौधरी पर भाजपा और तृणमूल के साथ संपर्क करने का आरोप लगाया है.
आईएसएफ चीफ का दावा, बीजेपी व टीएमसी के संपर्क में अधीर रंजन चौधरी
पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनावों में दल-बदल करने वालों की कमी नहीं है. वहीं कुछ लोग अंदरखाने अभी भी दूसरे दलों से संपर्क साध रहे हैं. ताजा मामला कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी से जुड़ा है जिन पर आईएसएफ चीफ ने बीजेपी व टीएमसी से संपर्क साधने का आरोप लगाया है.
Adhir Chowdhury
यह भी पढ़ें-पीएम की वर्चुअल रैलियां : जीत का विश्वास या बीजेपी के कमजोर गढ़ों से बचाव
चुनाव अभियान के दौरान अब्बास सिद्दीकी ने कहा कि हालांकि कांग्रेस का सारा नेतृत्व आईएसएफ के साथ सहयोगी बनना चाहता था लेकिन अधीर चौधरी विधानसभा चुनाव में कोई गठबंधन नहीं चाहते थे. इसलिए गठबंधन की शर्तों को न तोड़ने हुए भी अब्बास की पार्टी ने रानीनगर और मुर्शिदाबाद में अपने उम्मीदवार उतारे हैं.