एडीजी क्राइम दिनेश एमएन और भरतपुर के आईजी गौरव श्रीवास्तव ने किया अपडेट भरतपुर.गोपालगढ़ के जुनैद और नासिर हत्याकांड मामले में हरियाणा में राजस्थान पुलिस के खिलाफ दर्ज किए गए मामले को लेकर एडीजी दिनेश एमएन ने कहा कि यह घटना असत्य है और हमें हरियाणा पुलिस पर पूरा भरोसा है. 8 अपराधियों की पहचान की गई है, जिन्हें पकड़ने में हरियाणा पुलिस, राजस्थान पुलिस की पूरी मदद कर रही है. प्रदेश के एडीजी क्राइम दिनेश एमएन बुधवार को भरतपुर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम कंट्रोल को लेकर बैठक की.
मीडिया से मुखातिब एडीजी ने 5 राज्यों की इंटरस्टेट पुलिस ऑफिसर्स मीट का जिक्र किया. बताया कि राजस्थान ही नहीं बल्कि हरियाणा, पंजाब, गुजरात और दिल्ली की पुलिस अपराधियों के खिलाफ ज्वाइंट एक्शन प्लान तैयार कर रही है. जल्द ही अपराधियों का डाटा इकट्ठा कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही भरतपुर आईजी गौरव श्रीवास्तव ने भी बताया कि घटना को अंजाम देने में शामिल वाहन की भी पहचान कर ली गई है.
पढ़ें-Interstate Police Meet 2023: राजस्थान पुलिस HQ में बैठक खत्म, इन राज्यों के आलाधिकारी रहे मौजूद!
जुनैद नासिर हत्याकांड- राजस्थान पुलिस के खिलाफ दर्ज हुए मामले को लेकर एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने कहा कि वह घटना असत्य है. हमें हरियाणा पुलिस पर पूरा भरोसा है कि वो निष्पक्ष जांच करेगी. एडीजी ने कहा कि घटना में गिरफ्तार किए गए आरोपी रिंकू सैनी से की गई पूछताछ और सीडीआर रिपोर्ट से कई बातें सामने आईं. रिंकू सैनी की पूछताछ के आधार पर पता चला कि 15 फरवरी को कुछ आरोपी जुनैद और नासिर को उठाकर हरियाणा ले गए और वहां पर जंगल में उनके साथ मारपीट कर वारदात को अंजाम दिया.
8 लोगों की पहचान हुई-पूछताछ के आधार पर पता चला कि उसमें आठ लोग संलिप्त हैं. दोहरे हत्याकांड में जिन 8 अपराधियों की पहचान की गई है उनमें हरियाणा निवासी, अनिल, श्रीकांत, कालू, किशोर, मोनू, विकास, शशिकांत और भिवानी निवासी अनिल शामिल हैं. राजस्थान पुलिस इन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है और इसमें हरियाणा पुलिस पूरी मदद कर रही है.
खून लगी स्कॉर्पियो बरामद- भरतपुर आईजी गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई एक सफेद स्कॉर्पियो भी जींद की गौशाला से बरामद की है. आरोपियों ने इस स्कॉर्पियो का इस्तेमाल घटना में किया था. गाड़ी की सीट पर खून के निशान पाए गए हैं. जिस समय गाड़ी बरामद की गई, उसी समय भरतपुर से एफएसएल टीम मौके पर भेजी गई और हरियाणा पुलिस की मौजूदगी में गाड़ी से सैंपल कलेक्ट किए गए. आईजी गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि अब गाड़ी से कलेक्ट किए गए सैंपल, जले हुए कंकालों के सैंपल और परिजनों के सैंपल की डीएनए रिपोर्ट का मिलान किया जाएगा. साथ ही इन 8 अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के बाद इस घटना में लिप्त अन्य आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
इंटरस्टेट पुलिस मीटिंग के बाद मिले निर्देश- एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि मंगलवार को डीजी के निर्देशन में इंटर स्टेट मीटिंग हुई थी, जिसमें पंजाब, हरियाणा, गुजरात, दिल्ली और राजस्थान के पुलिस के आला अधिकारी शामिल थे. बैठक में चर्चा हुई कि सभी राज्यों के जो कॉमन क्रिमिनल हैं, उनके डाटा एक दूसरे राज्य की पुलिस को शेयर किए जाएं. इंटेलिजेंस शेयरिंग हो. कौन जेल से छूटा है, कौन एक्टिव हो रहा है और किस तरह के अपराध कर रहा है, इसकी जानकारी भी सभी से साझा की जाए. इंटर स्टेट कौन क्राइम कर रहा है. इसके डाटा सभी के पास हों. सभी राज्यों की पुलिस अपराधियों के खिलाफ ज्वाइंट एक्शन प्लान तैयार कर रही है. हमें उम्मीद है कि उसके बाद प्रदेश में काफी शांति हो जाएगी.