दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम बोले- सीमा पर हो रही घुसपैठ का मुंहतोड़ जवाब दे रहा है भारत

पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा है कि कुछ लोग अपनी मूर्तियां बनवाते हैं. उन्होंने कहा कि हमारी विरासत देश की धरोहर है. पीएम मोदी ने कहा कि आज मां गंगा के सानिध्य में काशी प्रकाश का उत्सव मना रही है. मुझे भी महादेव के आशीर्वाद से इस प्रकाश गंगा में डुबकी लगाने का सौभाग्य मिल रहा है. सीमा पर घुसपैठ को लेकर पीएम ने कहा कि आज भारत दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है.

देव दीपावली में पीएम मोदी
देव दीपावली में पीएम मोदी

By

Published : Nov 30, 2020, 6:38 PM IST

Updated : Nov 30, 2020, 8:27 PM IST

वाराणसी : पीएम मोदी ने देव दीपावली के कार्यक्रम में अपने संबोधन में विपक्षी दलों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपनी मूर्तियां बनवाते हैं, जबकि हमारी विरासत देश की धरोहर है. उन्होंने कहा, काशी के लिए एक और भी विशेष अवसर है. कल मन की बात में भी मैंने इसका जिक्र किया था.

प्रधानमंत्री ने कहा, ऐसा लग रहा है जैसे आज पूर्णिमा पर देव दीपावली मनाती काशी, महादेव के माथे पर विराजमान चन्द्रमा की तरह चमक रही है. काशी की महिमा ही ऐसी है. काशी सबको, पूरे विश्व को प्रकाश देने वाली है. पथ प्रदर्शन करने वाली है.

काशी के इस प्रकाश से किसी न किसी महापुरुष की तपस्या जुड़ जाती है

उन्होंने कहा कि हर युग में काशी के इस प्रकाश से किसी न किसी महापुरुष की तपस्या जुड़ जाती है और काशी दुनिया को रास्ता दिखाती है. प्रधानमंत्री ने कहा, अपनी जवानी खपाने वाले, अपने सपनों को मां भारती के चरणों में बिखेरने वाले हमारे सपूतों को नमन करता हूं. चाहे सीमा पर घुसपैठ की कोशिशें हों, विस्तारवादी ताकतों का दुस्साहस हो या फिर देश के भीतर देश को तोड़ने का कोशिश करने वाली साजिशें हों, भारत आज सबका जवाब दे रहा है.

बिंदुवार पढ़ें पीएम मोदी की बातें-

  • सौ साल से भी पहले माता अन्नपूर्णा की जो मूर्ति काशी से चोरी हो गई थी, वो फिर वापस आ रही है.
  • माता अन्नपूर्णा एक बार फिर अपने घर लौटकर वापस आ रही हैं.
  • हमारे देवी देवताओं की ये प्राचीन मूर्तियाँ, हमारी आस्था के प्रतीक के साथ ही हमारी अमूल्य विरासत भी हैं.
  • ये बात सही है कि इतना प्रयास अगर पहले किया गया होता, तो ऐसी कितनी ही मूर्तियां, देश को काफी पहले वापस मिल जातीं.
  • लेकिन कुछ लोगों की सोच अलग रही है.
  • हमारे लिए विरासत का मतलब है देश की धरोहर.
  • जबकि कुछ लोगों के लिए विरासत का मतलब होता है, अपना परिवार और अपने परिवार का नाम.
  • हमारे लिए विरासत का मतलब है हमारी संस्कृति, हमारी आस्था.
  • उनके लिए विरासत का मतलब है अपनी प्रतिमाएं, अपने परिवार की तस्वीरें.
Last Updated : Nov 30, 2020, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details