चंडीगढ़ : नए कृषि कानूनों पर रोक लगाने या फिर उन्हें रद्द करने को लेकर एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया सत्यपाल जैन ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. सत्यपाल जैन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि यदि तीन कृषि कानूनों पर केंद्र सरकार को रोक लगानी है या फिर ये कानून रद्द करने हैं तो उसके लिए वही प्रक्रिया होगी जो इन कानूनों को लाने के लिए अपनाई गई थी.
सत्यपाल जैन ने कहा कि केंद्र सरकार यदि कोई कानून बनाती है तो उसे वापस लेने का कोई प्रावधान नहीं है और न ही सरकार इस कानून को वापस लेगी, हां अगर सुप्रीम कोर्ट चाहे तो इस बिल पर रोक भी लगा सकता है और इस बिल को रद्द भी कर सकता है.
बातचीत के जरिए निकलेगा हल: सतपाल जैन
उन्होंने कहा कि यदि आंदोलन का हल निकालना है तो वो सिर्फ बातचीत के जरिए ही हो सकता है, क्योंकि सरकार अपनी तरफ से प्रस्ताव भेज चुकी है, लेकिन बावजूद इसके किसान नेता आंदोलन करने पर अड़े हैं. उन्होंने कहा कि कुछ बातें सरकार की भी माननी पड़ती है और कुछ बातें किसानों की भी सरकार को माननी होगी.
हालांकि, सरकार साफ तौर पर कह चुकी है कि यदि कोई परेशानी है तो कानूनों में संशोधन किया जा सकता है.