पुणे :सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि नोवावैक्स इंक द्वारा विकसित कोविड-19 टीके कोवोवैक्स ( Covovax) की पहली खेम का उत्पादन एसआईआई की पुणे इकाई में किया जा रहा है.
पूनावाला ने एक ट्वीट किया, 'पुणे में हमारी इकाई में इस सप्ताह निर्मित किए जा रहे कोवोवैक्स (नोवावैक्स द्वारा विकसित) की पहली खेप देखने के लिए उत्साहित हूं. इस टीके में 18 वर्ष से कम आयु की हमारी भावी पीढ़ियों की रक्षा करने की काफी क्षमता है. परीक्षण जारी हैं. सीरम इंडिया टीम ने अच्छा कार्य किया है.'
उन्होंने इस साल मार्च में कहा था कि भारत में कोवोवैक्स टीके का क्लीनिकल ट्रायल शुरू हो गया है और कंपनी इसे इस साल सितंबर तक पेश करने की उम्मीद करती है.