नई दिल्ली :सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) द्वारा निर्मित ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (HPV) की वैक्सीन के लॉन्च पर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि हम सरकार के कार्यक्रम के शुरू होने का इंतजार करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं इस बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को जानकारी देने आया था. पूनावाला ने कहा कि इस साल क्षमता बहुत कम है लेकिन हम अगले साल पूरे देश की जरूरतों का ख्याल रखने के लिए एक बड़ी क्षमता का निर्माण करेंगे. पूनावाला ने कहा कि हम इस वर्ष धीरे-धीरे इसे सरकारी कार्यक्रमों के माध्यम से लागू करेंगे. मैं अभी मूल्य निर्धारण पर टिप्पणी नहीं कर सकता. हम निविदा प्रक्रिया का इंतजार करेंगे और सरकार के प्रोटोकॉल का पालन करेंगे.
बता दें कि एचपीवी वैक्सीन (HPV Vaccine) को बनाने में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) और केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी (DBT) के विशेषज्ञ कई महीनों से जुटे थे. लगभग 5 महीने पहले उनकी वैक्सीन 'क्वाड्रिवेलेंट ह्यूमन पैपिलोमा वायरस वैक्सीन (qHPV)' के नाम से तैयार की गई थी. अब एचपीवी वैक्सीन को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है. भारत में बनी यह ऐसी पहली वैक्सीन है. इस स्वदेशी वैक्सीन के जरिए लोग सर्वाइकल कैंसर से बच सकेंगे. सर्वाइकल कैंसर विशेषकर महिलाओं के लिए ज्यादा घातक होता है. यह महिलाओं में सर्विक्स के सेल्स (कोशिकाओं) को इफेक्ट करता है. सर्विक्स यूट्रस के निचला हिस्सा है, जो कि वजाइना से ही जुड़ा होता है. कैंसर इस हिस्से के सेल्स को इफेक्ट करता है.