दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Adar Poonawala on HPV vaccine launch : हम सरकार के कार्यक्रम के शुरू होने का इंतजार करेंगे - पूनावाला

एसआईआई द्वारा निर्मित HPV की वैक्‍सीन के लॉन्‍च पर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि हम सरकार के कार्यक्रम के शुरू होने का इंतजार करेंगे.

Adar Poonawala
अदार पूनावाला

By

Published : Jan 25, 2023, 3:24 PM IST

Updated : Jan 25, 2023, 3:32 PM IST

नई दिल्ली :सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) द्वारा निर्मित ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (HPV) की वैक्‍सीन के लॉन्‍च पर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि हम सरकार के कार्यक्रम के शुरू होने का इंतजार करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं इस बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को जानकारी देने आया था. पूनावाला ने कहा कि इस साल क्षमता बहुत कम है लेकिन हम अगले साल पूरे देश की जरूरतों का ख्याल रखने के लिए एक बड़ी क्षमता का निर्माण करेंगे. पूनावाला ने कहा कि हम इस वर्ष धीरे-धीरे इसे सरकारी कार्यक्रमों के माध्यम से लागू करेंगे. मैं अभी मूल्य निर्धारण पर टिप्पणी नहीं कर सकता. हम निविदा प्रक्रिया का इंतजार करेंगे और सरकार के प्रोटोकॉल का पालन करेंगे.

बता दें कि एचपीवी वैक्‍सीन (HPV Vaccine) को बनाने में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) और केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी (DBT) के विशेषज्ञ कई महीनों से जुटे थे. लगभग 5 महीने पहले उनकी वैक्‍सीन 'क्वाड्रिवेलेंट ह्यूमन पैपिलोमा वायरस वैक्सीन (qHPV)' के नाम से तैयार की गई थी. अब एचपीवी वैक्‍सीन को आधिकारिक तौर पर लॉन्‍च कर दिया गया है. भारत में बनी यह ऐसी पहली वैक्‍सीन है. इस स्‍वदेशी वैक्‍सीन के जरिए लोग सर्वाइकल कैंसर से बच सकेंगे. सर्वाइकल कैंसर विशेषकर महिलाओं के लिए ज्‍यादा घातक होता है. यह महिलाओं में सर्विक्स के सेल्स (कोशिकाओं) को इफेक्‍ट करता है. सर्विक्स यूट्रस के निचला हिस्सा है, जो कि वजाइना से ही जुड़ा होता है. कैंसर इस हिस्‍से के सेल्स को इफेक्‍ट करता है.

विशेषज्ञों के अनुसार, सर्वाइकल कैंसर के ज्‍यादातर मामले ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV) के अलग-अलग तरह की स्ट्रेन्स की वजह से होते हैं. HPV एक यौन रोग है, जो जननांग में मस्‍से के रूप में दिखता है. फिर धीरे-धीरे यह सर्वाइकल सेल्स को कैंसर सेल्स में बदल देता है. इसलिए, HPV की वैक्‍सीन को बालिका दिवस के मौके पर लॉन्‍च किया गया है. हालांकि इस वैक्‍सीन की कीमत का अभी खुलासा नहीं हुआ है. इसे मार्केट में उतारने की तैयारी की जा रही है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा गया कि यह वैक्‍सीन सस्‍ती ही होगी और इसकी कीमत 200 से 400 रुपये के बीच होगी.

ये भी पढ़ें - एहतियाती खुराक के तौर पर अपने कोविड टीके की बिक्री की इजाजत चाहता है सीरम इंस्टीट्यूट

Last Updated : Jan 25, 2023, 3:32 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details