दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

टॉप 9 अमीरों की कुल वृद्धि के बराबर पैसा बना रहे अडानी, अब ब्लूमबर्ग की सूची में दूसरे सबसे अमीर आदमी - टॉप 9 अमीरों की कुल वृद्धि के बराबर

शुक्रवार को फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स में दूसरे से तीसरे नंबर पर खिसक गये गौतम अडानी शनिवार को एकबार फिर ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के अनुसार दुनिया के दूसरे सबसे बड़े रईस बन गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक अडानी 147 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.

गौतम अडानी
गौतम अडानी

By

Published : Sep 17, 2022, 10:25 AM IST

Updated : Sep 17, 2022, 11:16 AM IST

नई दिल्ली: फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स में शुक्रवार को दूसरे से तीसरे नंबर पर खिसक गये गौतम अडानी शनिवार को एकबार फिर ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के अनुसार दुनिया के दूसरे सबसे बड़े रईस बन गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक अडानी 147 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. शुक्रवार को उनकी नेटवर्थ में 2.12 अरब डॉलर की गिरावट आई. लेकिन ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस की नेटवर्थ में 2.74 अरब डॉलर की गिरावट आई और वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर खिसक गए. ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक इस साल अडानी की नेटवर्थ में 70.3 अरब डॉलर की तेजी आई है जबकि बेजोस की नेटवर्थ 45.5 अरब डॉलर गिरी है. अब दोनों की नेटवर्थ में करीब तीन करोड़ डॉलर का अंतर है.

गौतम अडानी ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के अनुसार दुनिया के दूसरे सबसे बड़े रईस बन गए हैं.

शुक्रवार को भी कुछ देर के अडानी समुह के मुखिया गौतम अडानी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गये थे. हालांकि थोड़ी ही देर बाद फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स में वह तीसरे नंबर पर आ गये. जबकि ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में गौतम अडानी की रैंकिंग तीसरे स्थान पर स्थिर बनी हुई थी. उतार-चढ़ाव से इतर इसमें कोई शक नहीं है कि इस समय धन की देवी लक्ष्मी किसी पर मेहरबान है तो वह हैं अडानी समूह के मुखिया गौतम अडानी.

गौतम अडानी फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स में शुक्रवार को थोड़ी देर के लिए दूसरे स्थान पर आये थे और फिर तीसरे नंबर पर खिसक गये.

कौन हैं दुनिया में सबसे तेजी से संपत्ति बढ़ाने वाले टॉप दस लोग, कितनी बढ़ी है इनकी संपत्ति :विशुद्ध रूप से धन सृजन के आंकड़ों पर गौर करने पर इस बात की तस्दीक होती है कि धन सृजन के मामले में अडानी समूह के अध्यक्ष शीर्ष -10 लोगों में टॉप पर हैं. यानी दुनिया के सबसे अमीर 10 लोगों में सबसे तेजी से गौतम अडानी आगे बढ़ रहे हैं. आंकड़ों के अनुसार धन में वृद्धि की कसौटी पर अडानी अपने से पीछे चल रहे नौ लोगों की कुल वृद्धि से थोड़ ही पीछे हैं. ब्लूमबर्ग इंडेक्स के आंकड़ों के मुताबिक, अडानी ने अपनी संपत्ति में 72.5 अरब डॉलर की बढ़ोतरी करते हुए शुक्रवार को 150 अरब डॉलर के आंकड़े को छू लिया था.

जबकि फ्रांसीसी लॉजिस्टिक्स लीडर रोडोल्फे साडे और परिवार और स्विस-फिनटेक मोगुल गुइल्यूम पुसाज़ ने मौजूदा कैलेंडर में अपनी संपत्ति में 12.4 अरब डॉलर और 11.7 अरब डॉलर जोड़ा है. एलेन वर्थाइमर और जेरार्ड वर्थाइमर की जोड़ी, जो फ्रांसीसी लक्जरी उत्पाद निर्माता चैनल के मालिक हैं, ने वर्ष के दौरान प्रत्येक में 8.9 अरब डॉलर जोड़े हैं, इसके बाद यूएस गैसोलीन मोगुल हेरोल्ड हैम का स्थान है जिनकी संपत्ति में 8.0 अरब डॉलर की वृद्धि हुई है.

अमेरिका स्थित हेज फंड मैनेजर केन ग्रिफिन ने अपनी संपत्ति में 7.7 अरब डॉलर जोड़े, जबकि स्विस शिपिंग सुल्तान जियानलुइगी अपोंटे 7.2 अरब डॉलर की वृद्धि दर्ज की गई. अमेरिका के जेफरी हिल्डेब्रांड 5.9 अरब डॉलर और इजरायल के व्यवसायी इदान ओफर 4.6 अरब डॉलर की वृद्धि दर्ज की. अडानी सहित ये दुनिया को 10 सबसे तेजी से धन अर्जित करने वालों की सूची है. इनमें से नौ धन निर्माताओं की संयुक्त संपत्ति 75 अरब डॉलर से थोड़ी अधिक है, जो अकेले गौतम अडानी के द्वारा की गई 72.5 अरब डॉलर (लगभग 5.78 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति से मामूली अधिक है. गौतम अडानी के अलावा, रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ही साल-दर-साल आधार पर अपनी संपत्ति बढ़ाने में कामयाब रहे. जबकि दुनिया के आठ अन्य अरबपतियों को 6 अरब डॉलर से 42 अरब डॉलर के बीच का नुकसान हुआ है.

पढ़ें: गौतम अडानी अब दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति, लुई वुइटन प्रमुख से आगे निकल गए

अंबानी के बाद टाटा से भी आगे निकला अडानी ग्रुप: शनिवार को आये आंकड़ों के अनुसार, अडानी ग्रुप देश का सबसे वैल्यूएबल बिजनस ग्रुप बन गया है. इस ग्रुप का मार्केट कैप 20.74 लाख करोड़ रुपये यानी करीब 260 अरब डॉलर पहुंच गया है. अडानी ग्रुप ने 154 साल पुराने टाटा ग्रुप को पछाड़ दिया है. शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद टाटा ग्रुप का मार्केट कैप 20.7 लाख करोड़ रुपये था. मुकेश अंबानी की रिलायंस ग्रुप का मार्केट कैप 17.1 लाख करोड़ रुपये है.

9 महीने से भी कम समय में 14 से दूसरे स्थान पर पहुंचे अडानी:अडानी इस साल अमीरों की लिस्ट में तेजी से आगे बढ़े हैं. साल की शुरुआत में वह इस लिस्ट में 14वें नंबर पर थे. वह फरवरी में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी को पछाड़कर एशिया के सबसे बड़े रईस बने थे. अप्रैल में उनकी नेटवर्थ 100 अरब डॉलर को पार कर गई और जुलाई में वह माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स को पछाड़कर दुनिया के अमीरों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंचे थे. इसके बाद अगस्त के अंत में वह फ्रांस के दिग्गज कारोबारी बर्नार्ड आरनॉल्ट को पछाड़कर दुनिया के अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंचे. अब वह बेजोस से भी आगे निकल गए हैं.

Last Updated : Sep 17, 2022, 11:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details