नई दिल्ली: फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स में शुक्रवार को दूसरे से तीसरे नंबर पर खिसक गये गौतम अडानी शनिवार को एकबार फिर ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के अनुसार दुनिया के दूसरे सबसे बड़े रईस बन गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक अडानी 147 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. शुक्रवार को उनकी नेटवर्थ में 2.12 अरब डॉलर की गिरावट आई. लेकिन ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस की नेटवर्थ में 2.74 अरब डॉलर की गिरावट आई और वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर खिसक गए. ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक इस साल अडानी की नेटवर्थ में 70.3 अरब डॉलर की तेजी आई है जबकि बेजोस की नेटवर्थ 45.5 अरब डॉलर गिरी है. अब दोनों की नेटवर्थ में करीब तीन करोड़ डॉलर का अंतर है.
शुक्रवार को भी कुछ देर के अडानी समुह के मुखिया गौतम अडानी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गये थे. हालांकि थोड़ी ही देर बाद फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स में वह तीसरे नंबर पर आ गये. जबकि ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में गौतम अडानी की रैंकिंग तीसरे स्थान पर स्थिर बनी हुई थी. उतार-चढ़ाव से इतर इसमें कोई शक नहीं है कि इस समय धन की देवी लक्ष्मी किसी पर मेहरबान है तो वह हैं अडानी समूह के मुखिया गौतम अडानी.
कौन हैं दुनिया में सबसे तेजी से संपत्ति बढ़ाने वाले टॉप दस लोग, कितनी बढ़ी है इनकी संपत्ति :विशुद्ध रूप से धन सृजन के आंकड़ों पर गौर करने पर इस बात की तस्दीक होती है कि धन सृजन के मामले में अडानी समूह के अध्यक्ष शीर्ष -10 लोगों में टॉप पर हैं. यानी दुनिया के सबसे अमीर 10 लोगों में सबसे तेजी से गौतम अडानी आगे बढ़ रहे हैं. आंकड़ों के अनुसार धन में वृद्धि की कसौटी पर अडानी अपने से पीछे चल रहे नौ लोगों की कुल वृद्धि से थोड़ ही पीछे हैं. ब्लूमबर्ग इंडेक्स के आंकड़ों के मुताबिक, अडानी ने अपनी संपत्ति में 72.5 अरब डॉलर की बढ़ोतरी करते हुए शुक्रवार को 150 अरब डॉलर के आंकड़े को छू लिया था.
जबकि फ्रांसीसी लॉजिस्टिक्स लीडर रोडोल्फे साडे और परिवार और स्विस-फिनटेक मोगुल गुइल्यूम पुसाज़ ने मौजूदा कैलेंडर में अपनी संपत्ति में 12.4 अरब डॉलर और 11.7 अरब डॉलर जोड़ा है. एलेन वर्थाइमर और जेरार्ड वर्थाइमर की जोड़ी, जो फ्रांसीसी लक्जरी उत्पाद निर्माता चैनल के मालिक हैं, ने वर्ष के दौरान प्रत्येक में 8.9 अरब डॉलर जोड़े हैं, इसके बाद यूएस गैसोलीन मोगुल हेरोल्ड हैम का स्थान है जिनकी संपत्ति में 8.0 अरब डॉलर की वृद्धि हुई है.